पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार प्रकट किया

Jul 6, 2023 - 18:38
 0
पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार प्रकट किया
पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार प्रकट किया
जयपुर। प्रदेश में नशा मुक्ति और शराबबंदी के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पूर्व विधायक स्व. गुरुशरण जी छाबड़ा के नाम पर प्रदेश में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान "स्व. गुरुशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान"  में शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से स्वयं मिलकर बजट देने की मांग 3 अप्रैल 2023 एवं 17 अप्रैल 2023 को लिखित ज्ञापन देकर की थी, इस अभियान के लिए हज कमेटी के अध्यक्ष जनाब आमीन कागज़ी विधायक ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर बजट देने की मांग की गई थी।
पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने मुख्यमंत्री आवास में लिखित पत्र दे कर इस अभियान के लिए बजट की मांग की थी।
राज्य के मुख्यमंत्री जी सभी की मांगों को मानते हुए स्व. गुरुशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान में 2.5 करोड़ की राशि का बजट देने की घोषणा की है। जिससे प्रदेश में एक व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति के लिए जनजागरण अभियान का आगाज होगा।
 इस घोषणा पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं पूनम अंकुर छाबड़ा इसका स्वागत करती हूं तथा जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन व शराबबंदी के लिए कार्यरत संगठनो एवम सभी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।
   प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की इस नेक पहल का स्वागत करती हूँ,  हुतात्मा स्व. गुरुशरण छाबड़ा जी की पुत्रवधू और सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय संयोजक पूनम अंकुर छाबड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस नेक घोषणा का हम स्वागत करते हैं औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, विधायक जनाब आमीन कागज़ी जी व पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
 सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री मनीष कपूरिया, बाबू भाई फ्रिजवाला, राकेश दहिया, प्रेमराज सैनी डेरा,  मोहम्मद आसिफ दाउदी, सुरेंद्र सिंह चांदेसरा, विशाल भारद्वाज, विकास दौलतपुरा, सहित सम्पूर्ण टीम ने राज्य सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि हम सभी सरकार के इस नशामुक्ति जन जागरण अभियान में पूनम अंकुर छाबड़ा के नेतृत्व में सकारात्मक सहयोग देंगे।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आम जन को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.