जोधपुर में पुलिस अलर्ट: फलोदी मे बड़े स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को फलोदी-जैसलमेर सड़क मार्ग पर मुठभेड के बाद पकडे गए दो तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने दोनों तस्करों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

Apr 18, 2022 - 00:53
 0
जोधपुर में पुलिस अलर्ट: फलोदी मे बड़े स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी
हथियारों की खेप मे बढ़ाई पुलिस की चिंता
संवाददाता: किरण राजपुरोहित
फलोदी - मध्यप्रदेश से जोधपुर जिले में हथियारों की तस्करी की सूचनाओं ने पुलिस अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जिसके बाद पुलिस के सामने अब इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी भी आ गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि अब तक कितने हथियार लाकर यहां खपाए जा चुके हैं और किन-किन लोगों को यह हथियार बेचे गए हैं।
तीन पिस्टल और 14 कारतूस बरामद
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को फलोदी-जैसलमेर सड़क मार्ग पर मुठभेड के बाद पकडे गए दो तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने दोनों तस्करों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई चौंकाने वाले सुराग मिल सकते हैं। पुलिस को उस रात इनके कब्जे से तीन पिस्टल, 14 कारतूस और 28 हजार रूपये की नकदी मिली थी। सीआई राकेश ख्यालिया बताते हैं कि अब तक पूछताछ में इन्होंने बताया है कि यह मध्यप्रदेश से 5 पिस्टल लाए थे। जिनमें से तीन पिस्टल बरामद कर लिए थे। अभी दो को बरामद किया जाना है। साथ ही रात में इनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।
फरार आरोपी की तलाश
जोधपुर में कल पुलिस ने तीन स्थानों से एक हथियार सप्लायर, उसका नाबालिग 17 वर्षीय साथी और सोजत से हथियार खरीदने आए युवक को 14 पिस्टल-मैगजीन और 43 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। प्रतापगढ से आया मुख्य सप्लायर भी हथियार मध्यप्रदेश से लाया था। इससे पूर्व भी एमपी से बेचने के लिए लाए गए हथियार पकडे जा चुके हैं। सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के तीसरे साथी श्रवण विश्नोई की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। और संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। लेकिन फरार आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।