बैरठ में मंडलावत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

May 10, 2022 - 09:51
 0
बैरठ में मंडलावत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
 
जालोर/मोदरान। निकटवर्ती बैरठ कस्बे में सोमवार को स्वर्गीय शैतानसिंह मंडलावत की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भेरु नाथजी अखाड़ा के श्री आनंद नाथ महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलन करके किया गया इस शिविर में 52 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया।

इस अवसर पर जालोर विधायक जागेश्वर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने से दिल के सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है और खून में आयरन कि ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है वहीं सायला प्रधान ढोमी देवी राजपुरोहित ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन कि अतिरिक्त मात्रा को नियंत्रित करता है जो दिल के सेहत के लिए जरूरी है

वहीं समाजसेवी वकील बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी ओर व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।  इसी ही एमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगो को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरूरतमंद ली मदद हो सके।

बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष परमवीर सिंह भाटी ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगो का जीवन बचा सकते है

कार्यक्रम संयोजक डूंगर सिंह मंडलावत ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में खून बनने की प्रक्रिया पहले की अपेशा स्वस्थ होती है  रक्तदान शरीर में मौजूदा रक्त को पुनजीर्वित करने में सक्षम होता है रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है  वहीं बैरठ सरपंच छैलसिंह राजपुरोहित ने भी रक्तदान करने वालो का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह मंडलावत, सुमेर सिंह, बहादुर सिंह,महिपाल सिंह,भानु प्रताप प्रजापत , ओटसिंह राजपुरोहित ,मदन सिंह मंडलावत, इंदा, मनोहर सिंह बैरठ, नागसिंह, छैलसिंह चौहान, होसाराम ,महेंद्र कुमार सेन, सहित काफी संख्या में रक्त वीर मौजूद रहे।