"मिसेज एशिया 2022" फोटोजेनिक राउंड पुष्करा रिजॉर्ट में संपन्न

कार्यक्रम में देश के नामी बॉलीवुड कोरियोग्राफर पप्पू मालू जहूर शेख 29 जून को  वर्कशॉप लेंगे व मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी मेडिटेशन वर्कशॉप लेगी ।  इवेंट गुरु अरशद हुसैन मोटिवेशन सेशन के साथ गर्ल्स को ट्रेन करेंगे व नीरज अदलखा फिटनेस टिप्स के साथ सेशन लिया।

Jun 28, 2022 - 23:20
 0
"मिसेज एशिया 2022" फोटोजेनिक राउंड पुष्करा रिजॉर्ट में संपन्न
"मिसेज एशिया 2022" फोटोजेनिक राउंड पुष्करा रिजॉर्ट में संपन्न

जयपुर के योगेश मिश्रा कर रहे हैं मिसेज एशिया को आयोजित

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिसेज एशिया 2022 के 5 दिन के आयोजनों में 28 जून को फोटोजेनिक राउंड संपन्न हुआ पुष्करा रिजॉर्ट की खूबसूरत लोकेशन पर कोरियोग्राफर शाहरुख खान के डायरेक्शन में फोटोजेनिक राउंड के लिए फोटोशूट हुआ। साथ ही आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की पुष्करा रिजॉर्ट में 5 दिन का आयोजित कर रहे हैं। 

कार्यक्रम में देश के नामी बॉलीवुड कोरियोग्राफर पप्पू मालू जहूर शेख 29 जून को  वर्कशॉप लेंगे व मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी मेडिटेशन वर्कशॉप लेगी ।  इवेंट गुरु अरशद हुसैन मोटिवेशन सेशन के साथ गर्ल्स को ट्रेन करेंगे व नीरज अदलखा फिटनेस टिप्स के साथ सेशन लिया।  

साथ ही प्रमुख कॉन्टेस्ट नेशनल कॉस्टयूम राउंड, टैलेंट राउंड, गाउन राउंड, ब्यूटी विद ब्रेन, टूरिज्म एक्सचेंज एक्टिविटीज आदि कंपटीशन से गुजर कर टाइटल की दावेदारी पेश की जाएगी। बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग इंटरनेशनल टाइटल दिए जाएंगे।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com