मिस राजस्थान 2023 का हुए ग्रैंड ऑडिशन
जज के रूप में निमिषा मिश्रा, राशि गांधी, रिया जाखड़,आशा कुमारी, संजना शर्मा, तरुशी राय, मानसी राठौर, परिधि शर्मा, आंचल बोहरा, ममता, खुशबू, भावना वैष्णव, गौरवांवी ने अपनी भूमिका निभाई।
जयपुर। "मैं भी कर सकती हूँ, मैं क्यों नही कर सकती। गांव से निकल के यहां तक पहुंची हूं, राजस्थान का नाम रोशन करूंगी।" यही सोच के साथ बहुत से कंटेंस्टेंट मिस राजस्थान में सपने लिए पहुंचे किसी की मां सपोर्ट करती हैं तो किसी के फादर किसी की बड़ी बहन के सपोर्ट से यहां तक पहुंची तो कोई बड़े भाई के सपोर्ट से मिस राजस्थान में राजस्थान भर से पहुंची गर्ल्स में एक मिक्स सी फीलिंग देखने को मिली।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के 25 वें संस्करण में लास्ट ऑडिशन का आयोजन किया त्रिमूर्ति स्थित ग्रैंड उनियारा ने किया गया। जिसने राज्य भर से प्रतिभागी जयपुर पहुंचे यह दूसरा और आखरी ऑडिशन था 54 सौ से ज्यादा गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी दावेदारी पेश की इतने रजिस्ट्रेशन के बाद मिस राजस्थान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसमें देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किसी भी ब्यूटी पेजेंट में होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया 25,वे संस्करण में इंटरव्यू राउंड में 60 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इन सभी गर्ल्स में से 28 फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूम और मेकओवर किया जाएगा 6 अगस्त को बिरला ऑडिटोरियम में भव्य समारोह में मिस राजस्थान 2023 घोषित की जाएंगी। ऑडिशन में जयपुर की गणमान्य हस्तियां निरवाना एकेडमी की डायरेक्टर दीपा भाटी, मेकओवर एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी, अजय सिंह मीणा, डॉक्टर दीपेश गोयल, कीर्ति जैन, मिस राजस्थान के संरक्षक अरशद हुसैन, फैशन फोटोग्राफर वासु जैन मौजूद रहे।
जज के रूप में निमिषा मिश्रा, राशि गांधी, रिया जाखड़,आशा कुमारी, संजना शर्मा, तरुशी राय, मानसी राठौर, परिधि शर्मा, आंचल बोहरा, ममता, खुशबू, भावना वैष्णव, गौरवांवी ने अपनी भूमिका निभाई।