मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई की थोक बिक्री में गिरावट, टाटा ने दर्ज की जबरदस्त वृद्धि

मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई की थोक बिक्री में गिरावट, टाटा ने दर्ज की जबरदस्त वृद्धि; रिपोर्ट पढ़ें ऑटो डेस्क। बाजार में टाटा के वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा ने अप्रैल महीने […] The post मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई की थोक बिक्री में गिरावट, टाटा ने दर्ज की जबरदस्त वृद्धि appeared first on Aawaz India News.

May 21, 2022 - 22:42
 0
मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई की थोक बिक्री में गिरावट, टाटा ने दर्ज की जबरदस्त वृद्धि

मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई की थोक बिक्री में गिरावट, टाटा ने दर्ज की जबरदस्त वृद्धि; रिपोर्ट पढ़ें

ऑटो डेस्क। बाजार में टाटा के वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा ने अप्रैल महीने में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। अप्रैल की बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में 6 फीसदी और हुंडई की थोक बिक्री में अप्रैल में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स ने पिछले साल की तुलना में इस साल थोक बिक्री में 74 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

मारुति सुजुकी अप्रैल बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने रविवार को अप्रैल में कुल थोक बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,50,661 इकाई दर्ज की। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2021 में 1,59,691 यूनिट डीलरों को भेजी थी। वहीं, कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 7 फीसदी घटकर 1,32,248 यूनिट रह गई, जो अप्रैल 2021 में 1,42,454 यूनिट थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री 32 प्रतिशत गिरकर 17,137 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 25,041 थी। इसी तरह, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री अप्रैल 2021 में 72,318 के मुकाबले 18 प्रतिशत घटकर 59,184 इकाई रह गई। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 579 इकाई रह गई। अप्रैल 2021 में 1,567।

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री 13 फीसदी घटी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने रविवार को बताया कि अप्रैल में घरेलू बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 7,874 इकाई रह गई। एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अप्रैल 2021 के दौरान घरेलू बाजार में 9,072 इकाइयों की बिक्री की थी। पिछले महीने निर्यात अप्रैल 2021 में 970 इकाइयों के मुकाबले 2,042 इकाई रहा।

अप्रैल में Hyundai की कुल बिक्री 5% घटी

हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 56,201 इकाई रह गई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 59,203 इकाइयों की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत घटकर 44,001 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 49,002 इकाई थी। ऑटो प्रमुख ने कहा कि निर्यात पिछले साल अप्रैल में 10,201 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 12,200 इकाई हो गया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.