संत रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में कामधेनु सेना के जलकुंड अभियान का शुभारंभ किया

Jun 2, 2022 - 10:29
 0
संत रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में कामधेनु सेना के जलकुंड अभियान का शुभारंभ किया

---- मदनसिंह के राजपुरोहित

नियमित पानी डालने व साफ सफाई करने की शपथ लेने पर निशुल्क दी जा रही जल कुंडी

केरु जोधपुर : कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया कि पिछले 4 सालों से कामधेनु सेना द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जलकुंड अभियान चलाया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य संत रामप्रसाद जी महाराज के सानिध्य में 1 जून बुधवार को 11:00 बजे बड़ा रामद्वारा सूरसागर से जलकुंड अभियान की शुरुआत की गई सूरसागर आसपास के क्षेत्र के लोगों को निशुल्क जलकुंड वितरण किए गए चांदपोल सूरसागर आसपास के एरिया में रामद्वारा सूरसागर के जलकुंड वितरण किया जाएंगे जबकि सोढा की ढाणी कालीबेरी रूपावतों का बेरा इलाके में गहलोत मोटर्स कालीबेरी से जलकुंड वितरण किए जाएंगे पालड़ी मांगलिया व शहर से आने वाले भक्तों के लिए उम्मेद बाबा गौशाला से जलकुंड वितरण किए जाएंगे।

इस साल कुल 200 कुंडी वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। गहलोत ने बताया कि जलकुंड अभियान में सहयोग करने वाले भामाशाह एक जलकुंड का 300 के हिसाब से सहयोग करके अपनी तरफ से भी जल कुंड दान कर सकते हैं। निशुल्क जलकुंड लेने व सहयोग करने के लिए मोबाइल 9829658226 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

मदनलाल टाक जिला संगठन मंत्री,जोधपुर जिला सचिव अशोक राणेंजा,बॉडीबिल्डर सुमेरराम जाखड़, समाज सेविका श्रीमती हरि चौधरी,राज कड़वासरा, गुड़िया सारण,अमित चौधरी, हनुमान दास राकांवत सहित कई गौ भक्त कामधेनु सैनिक उपस्थित थे