ज्योति सक्सेना यह दिग्गज अभिनेत्री को मानती है अपना इंस्पिरेशन : आइये जानते है कौन है यह अभिनेत्री

Tue, 30 May 2023 01:12 PM (IST)
 0
ज्योति सक्सेना यह दिग्गज अभिनेत्री को मानती है अपना इंस्पिरेशन : आइये जानते है कौन है यह अभिनेत्री
ज्योति सक्सेना यह दिग्गज अभिनेत्री को मानती है अपना इंस्पिरेशन : आइये जानते है कौन है यह अभिनेत्री
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में, अक्सर उभरते हुए अभिनेता  प्रसिद्ध अभिनेताओं को अपना इंस्पिरेशन मानते है। इस तरह ही ज्योति सक्सेना भी दीपिका पादुकोण को अपना प्रेरणा मानती है| 
अभिनेत्री ज्योति सक्सेना का मानना है दीपिका पादुकोण जिस तरह की फिल्मो का चुनाव करती है और अपने  करैक्टर को निभाती है  वो काबिले तारीफ है|  दीपिका से ही प्रेरणा लेकर वह  भी अपने सपनो को पूरा करने की हिम्मत दिखाना चाहती है|
वह आगे केहती है,"दीपिका पादुकोण की अपने काम को लेकर डेडिकेशन और अपने किरदार को निभाने की क्षमता ने उन्हें अधिक प्रेरित किया है, दीपिका एक ऐसे अभिनेत्री है जिसने फ़िल्मी दुनिया को एक नई दिशा दी है और अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बनाई है| 
 "दीपिका की निडरता ने मुझे ऐसी भूमिकाओं की तलाश करने के लिए प्रेरित किया जो लोगों के मन में एक सार्थक प्रभाव डाल सके और दर्शको के दिलो में जगह बना सके | दीपिका ने  जिस ढंग से अपने करियर और अपने पर्सनल लाइफ को बैलेंस किया है वो हर एक लड़की के लिए प्रेरणा दाई है, कहती  है अभिनेत्री ज्योति सक्सेना | 
अभिनेत्री का मानना, "दीपिका की अपने किरदारों  को निभाने की कला, उन्हें  भी अपने किरदारों की चुनाव को लेकर प्रेरणा देती है, ज्योति को लगता है कि दीपिका  एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो याद दिलाती हैं कि कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और निरंतर सुधार की प्यास के साथ, वह भी लोगो के दिलो में एक स्थायी प्रभाव बना सकती हूं।"
निश्चित रूप से, हम कह सकते हैं कि ज्योति सक्सेना वास्तव में दीपिका पादुकोण की बहुत प्रशंसा करती हैं और हम ज्योति सक्सेना को अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में एक स्थिर छाप छोड़ते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते।
Mamta Choudhary Admin - News Desk