दी एलेनाइट्स शोकेस में 11 सीक्वेंस में 25 प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर रिप्रेजेंट किया स्टूडेंट्स का यूनिक फैशन कलेक्शन

इस फैशन शो में कॉलेज के फैशन डिज़ाइन डिपार्टमेंट के 67 स्टूडेंट्स ने रैंप पर अपने द्वारा बनाई डिज़ाइनर ड्रेसेस को शोकेस किया है। 11 अलग अलग थीम पर डिज़ाइन किये ड्रेसेस को 16 फीमेल व 9 मेल मॉडल्स के जरिये रैंप पर उतारा गया है।

May 28, 2024 - 16:38
 0
दी एलेनाइट्स शोकेस में 11 सीक्वेंस में 25 प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर रिप्रेजेंट किया स्टूडेंट्स का यूनिक फैशन कलेक्शन
दी एलेनाइट्स शोकेस में 11 सीक्वेंस में 25 प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैंप पर रिप्रेजेंट किया स्टूडेंट्स का यूनिक फैशन कलेक्शन

स्टूडेंट्स के बनाए ऑफ दी टॉप डिजाइनर ट्रेंड्स से गुलजार हुआ ‘दी एलेनाइट्स शोकेस’ का फैशन रनवे

थ्रेड्स ऑफ ट्रेडिशन, डीकोड दी रेड, ब्लूकारी, क्वींस ललस्टर, क्लस्टर कॉसमॉस सहित अन्य थीम्स के जरिए मॉडर्न फैशन ट्रेंड्स हुआ डिस्प्ले।

राजधानी जयपुर में रविवार शाम सी स्कीम स्थित एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन एवं ए इनफिनिटी टेकओवर्स के सहयोग से 8वें एनुअल डिजाइनर शो ‘दी एलेनाइट्स शोकेस’ का आयोजन किया गया। जिसमें इस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग के 67 स्टूडेंट्स ने 25 प्रोफेशनल मॉडल्स के द्वारा टोटल 11 सीक्वेंस में सेल्फ मेड डिजाइनर ड्रेसेज की रेंज को सबके सामने प्रस्तुत किया।

आयोजक राम यादव ने बताया कि हर साल की तरह, फैशन डिज़ाइन के स्टडेंट्स का वर्क शोकेस करने के लिए कॉलेज की ओर से एक एनुअल फैशन शो- ‘दी एलेनाइट्स शोकेस’ का आयोजन किया गया है। इस फैशन शो में कॉलेज के फैशन डिज़ाइन डिपार्टमेंट के 67 स्टूडेंट्स ने रैंप पर अपने द्वारा बनाई डिज़ाइनर ड्रेसेस को शोकेस किया है। 11 अलग अलग थीम पर डिज़ाइन किये ड्रेसेस को 16 फीमेल व 9 मेल मॉडल्स के जरिये रैंप पर उतारा गया है। साथ ही जयपुर की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी और लखनऊ की चिकनकारी आर्ट को भी डिजाइनर ड्रेसेज के द्वारा रैंप पर उतारा गया है।

इस फैशन शो में मॉडल्स का खूबसूरत मेकओवर काजल मेकअप आर्टिस्ट्री की ऑनर काजल बंसल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर फैशन डिजाइनर पद्मराज केशरी और प्रशांत शिवम माैजूद रहे। शो में मॉडल्स की कोरियोग्राफी श्रीकांत शर्मा और ईशा शर्मा द्वारा की गई।

इस फैशन इवेंट में स्टूडेंट्स ने रंग, बनावट और डिजाइन का बेहद बारीकी और क्रिएटिव तरीके से उपयोग कर जुलू आर्ट, ब्लू कारी, क्वींस ललस्टर, क्लस्टर कॉसमॉस, प्रीमोरडियल प्रिंसेस, दी अनसंग वारियर, कोखलोमा, थ्रेड्स ऑफ ट्रेडिशन, डीकोड दी रेड, बेदलाह और वाई टू के बाजार जैसी डिफरेंट थीम्स के द्वारा अपने कलेक्शन को दर्शाया और वाहवाही लूटी।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.