होण्डा ने लॉन्च की नई शाईन 100

Mar 16, 2023 - 14:25
 0
होण्डा ने लॉन्च की नई शाईन 100
होण्डा ने लॉन्च की नई शाईन 100
मुंबई :  मास मोबिलिटी के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी सबसे किफ़ायती एवं ईंधन-प्रभावी मास मोटरसाइकल शाईन 100 का लॉन्च किया।  
      अब 100 सीसी बेसिक मास कम्युटर कैटेगरी में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाते हुए, 125 सीसी सेगमेन्ट में होण्डा के ब्राण्ड शाईन की निर्विवादित लीडरशिप इसके द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए गए भरोसे, विश्वसनीयता और आधुनिक टेक्नोलॉजी की पुष्टि करती है। शाईन 100 को 12 पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ विकसित किया गया है, जो पहले से भी अधिक विश्वसनीयता को सुनिश्चित करते हैं। 
    नई शाईन 100 का लॉन्च करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘शाईन इस श्रेणी में सबसे लोकप्रिय एवं भरोसेमंद मोटरसाइकल ब्राण्ड है। आज हम होण्डा की नई शाईन 100 का अनावरण करने जा रहे हैं, जिसे शाईन की धरोहर को  पुनः सुदृढ़ करने के लिए डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया है। हमें गर्व है कि हम बेसिक कम्युटर कैटेगरी में उपभोक्ताओं के लिए सशक्त, भरोसेमंद एवं ईंधन-प्रभावी मोटरसाइकल लेकर आए हैं। शाईन 100 के लॉन्च के साथ हम अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरतों एवं महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर तत्पर हैं और इस यात्रा के हर कदम पर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।’’ 
     शाईन 100 के लॉन्च पर बात करते हुए श्री योगेश माथुर, ऑपरेटिंग ऑफिसर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘आज शाईन 100 के लॉन्च के साथ हम एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नई 100 सीसी मोटरसाइकल है। शाईन 100 हर भारतीय कम्युटर को बेजोड़ सेवाएं प्रदान कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा करती है। इसके भरोसेमंद परफोर्मेन्स, आरामदायक राईड और किफ़ायती दाम के साथ हम लोगों को आगे बढ़ने की आज़ादी के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं, ताकि वे नए मार्ग क्षितिज तलाश सकें ओर अपने सपनों को साकार कर सकें। तो आइए एक बेहतर भविष्य के लिए एक साथ मिलकर आगे बढ़ें।’’  
  
Mamta Choudhary Admin - News Desk