प्रदेश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस राजस्थान-2022 का ग्रैंड ऑडिशन 12 जून को

गौरतलब है कि मिस राजस्थान में प्रतिवर्ष 5000 से ज्यादा गर्ल्स रजिस्ट्रेशन करवाती है।मिस राजस्थान में प्रतिवर्ष जिसमें से 50 से ज्यादा गर्ल्स इंटरव्यू राउंड में पहुंचती है और इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद टॉप 28 में अपनी जगह बनाती हैं।

Jun 11, 2022 - 22:15
 0
प्रदेश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस राजस्थान-2022 का ग्रैंड ऑडिशन 12 जून को

प्राइम सफारी में  सुबह 10 बजे से शुरू होगा ऑडिशन

जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस राजस्थान-2022 का आगाज होने जा रहा है। जहाँ राजस्थान की गर्ल्स को एक बार फिर आपकी ब्यूटी और ग्लेमर को दिखाने का मौका मिलेगा। मिस राजस्थान के 24वें संस्करण  के ऑडिशन 12 जून को प्राइम सफारी में सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। 5 बाय ओयो मेट्रोपॉलिटन में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने ब्यूटी पेजेंट का ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया। प्रेस वार्ता में  फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, अजय सिंह मीणा, मिस राजस्थान 2021 मानसी राठौड़, कशिश आसमानी, हिमाद्री भटनागर ,यतेंद्र नेगी  उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि मिस राजस्थान में प्रतिवर्ष 5000 से ज्यादा गर्ल्स रजिस्ट्रेशन करवाती है।मिस राजस्थान में प्रतिवर्ष जिसमें से 50 से ज्यादा गर्ल्स इंटरव्यू राउंड में पहुंचती है और इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद टॉप 28 में अपनी जगह बनाती हैं। 28 फाइनलिस्ट को 1 महीने का ग्रूमिंग और ट्रैनिंग सेशन दिया जाएगा। जिसमे उन्हें नेशनल, इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में क्वालीफाई करने के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही मिस राजस्थान का टाइटल जितने वाली प्रतिभागी सीधे नेशनल प्लेटफार्म के लिए क्वालिफाई करती हैं।
 

प्रेसवार्ता में मेट्रोपॉलिटन के जरनल मैनेजर यतेंद्र नेगी ने बताया की ऑडिशन में से 50 से अधिक गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइन में प्रतिभागियों का इंटरव्यू राउंड आयोजन होगा। 

आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की  12 जून को जयपुर में प्राइम सफारी में ऑडिशन होंगे। मिस राजस्थान का यह 24 वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। ऑडिशंस के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन है। साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी रहेगी।


प्रेस वार्ता में राज बंसल ने बताया की मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन जिस प्रकार राजस्थान की गर्ल्स को नेशनल इंटरनेशनल प्लेटफार्म पे जाने के लिए तैयार कर रहा है यह सराहनीय कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाताहैं। साथ ही 1 महीने की ग्रूमिंग,ट्रेनिंग भी फ्री दी जाती हैं। इस प्रतियोगिता में आर्थिक कमजोर प्रतिभागी भी अपने सपने साकार कर सकती है। कई मिस राजस्थान की विजेता और फाइनलिस्ट इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर राजस्थान का नाम रोशन कर चुकी है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.