बॉलीवुड सेलेब्स और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज की मौजूदगी में हुआ 'ग्लैम फेम शो' लॉन्च

शो के जज और मेंटर्स के रूप में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता और अभिनेता नील नितिन मुकेश, भारत के टॉप फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, इंडियन मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी रोहित खंडेलवाल, फैशन ब्लॉगिंग की दुनिया में चर्चित संतोषी शेट्टी और इंडियाज़ अल्टीमेट वॉरियर के विजेता दिनेश शेट्टी शामिल होंगे।

Nov 7, 2023 - 16:12
 0
बॉलीवुड सेलेब्स और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज की मौजूदगी में हुआ 'ग्लैम फेम शो' लॉन्च
बॉलीवुड सेलेब्स और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज की मौजूदगी में हुआ 'ग्लैम फेम शो' लॉन्च

हाइलाइट्स :

  • पूरे भारत से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
  • प्रतिभागियों को ग्रूमिंग, फिटनेस, पोर्टफोलियो और कोरियोग्राफी के कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • शो के जज और मेंटर्स के रूप में बॉलीवुड की हस्तियां और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल होंगे।
  • शो का प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा।


ग्लैम फेम, एक ऐसा फैशन से जुड़ा रियलिटी शो है जो युवाओं को अपनी सपनों की दुनिया में कदम रखने का सुनहरा मौका प्रदान करेगा। इस शो में भारत भर से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें ग्रूमिंग, फिटनेस, पोर्टफोलियो और कोरियोग्राफी के कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा। शो के जज और मेंटर्स के रूप में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता और अभिनेता नील नितिन मुकेश, भारत के टॉप फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, इंडियन मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी रोहित खंडेलवाल, फैशन ब्लॉगिंग की दुनिया में चर्चित संतोषी शेट्टी और इंडियाज़ अल्टीमेट वॉरियर के विजेता दिनेश शेट्टी शामिल होंगे।

ग्लैम फेम शो का प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा। शो के 10 एपिसोड होंगे, जिनमें प्रतिभागियों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा। शो के अंत में, एक विजेता को चुना जाएगा, जिसे फैशन की दुनिया में एक सफल करियर बनाने का मौका मिलेगा।

शो के लॉन्च पर अपनी राय रखते हुए अभिनेत्री सन्नी लियोन ने कहा, "फैशन सिर्फ कपड़ों को लेकर नहीं होता है, यह सशक्तिकरण के बारे में भी है। जब आप उस रनवे पर कदम रखते हैं, तो आप खुद के मालिक होते हैं। आप दुनिया को बता रहे हैं कि 'यह मैं हूं और मुझे अपने आप पर भरोसा है।"

इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा,"मैं ग्लैम फेम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं! ख़ुद एक मॉडल होने के नाते, इस इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों को लेकर इन सभी महत्वाकांक्षी मॉडल्स को सलाह देना और उनका मार्गदर्शन करना मेरे लिए बहुत इंट्रेस्टिंग है।"

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा,“अपने पिता, नितिन मुकेश और मेरे महान दादा मुकेश जी के साथ इंडस्ट्री से गहराई से जुड़े परिवार में पलने-बढ़ने के नाते, मैंने इन सालों में इंडस्ट्री में आने वाले उतार-चढ़ाव को बड़े करीब से देखा है। इस दौरान कई ट्रेड्स फैशन में आए और गए, जिसे समझना बहुत जरूरी है। मुझे लगता है एक मॉडल के लिए ट्रेंड सेट करने से पहले उसे ट्रेंड समझने की जरूरत है जो मौका इन युवक और युवतियों को यह मंच प्रदान करेगा।"

भारत के जाने माने टॉप फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने कहा, "ग्लैम फेम के मंच पर एक सलाहकार के रूप में मौजूद होना, फोटोग्राफी और फैशन के लिए मेरे जुनून और उसके वास्तविक उद्देश्य को पूरा करता है।"

ग्लैम फेम शो भारत के उभरते नए मॉडल्स के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह शो उन्हें अपने कौशल को निखारने और फैशन की दुनिया में एक सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुभव प्रदान करेगा।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com