जयपुर में बनेगी फिल्म सिटी: 4 घंटे में जमीन फाइनल, मुंबई समिट में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने जयपुर में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की है।

Aug 31, 2024 - 01:49
 0
जयपुर में बनेगी फिल्म सिटी: 4 घंटे में जमीन फाइनल, मुंबई समिट में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन
जयपुर में बनेगी फिल्म सिटी: 4 घंटे में जमीन फाइनल, मुंबई समिट में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन

इस साल के अंत में 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को प्रमोट करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुंबई में रोड शो आयोजित किया। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए और 'राइजिंग राजस्थान' वेबसाइट का शुभारंभ किया। सीएम ने उद्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

उद्योग जगत के दिग्गजों को न्योता देते हुए सीएम ने कहा कि सभी उद्यमी हमारे देश की माटी में निवेश का बगीचा लगाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेश के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

राजस्थान हाउस के फैसले पर सीएम ने कहा कि सरकार ने देश के सभी राज्यों की राजधानियों में राजस्थान हाउस बनाने का निर्णय लिया है, जिससे वहां के उद्यमियों को राजस्थान से संपर्क करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने उद्योगपतियों को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य के समृद्ध और आर्थिक विकास में निवेश का बड़ा योगदान होगा और यह निवेश लाभदायक होने के साथ-साथ सतत विकास में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

जयपुर में बनेगी फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने जयपुर में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए दो अधिकारियों को उनके साथ भेजा और सिर्फ 4 घंटे में जमीन फाइनल कर दी गई। यह कदम फिल्म उद्योग के विकास के लिए राजस्थान में एक नई दिशा स्थापित करेगा।

इसके अलावा, राजस्थान सरकार ने ऊर्जा, सीमेंट, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, नागरिक उड्डयन और आईटीआई उन्नयन जैसे क्षेत्रों में 4.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए। इन समझौतों में टाटा समूह, अदाणी समूह, वेदांता समूह, जेएसडब्ल्यू समूह, डालमिया समूह और स्टार सीमेंट जैसे बड़े उद्योग समूह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत का आयोजन आज से जयपुर में

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.