मुझे Naezy से कंपेयर मत करो; Santy Sharma

जहां फैंस और फॉलोअर्स आर्टिस्ट को किसी दूसरे आर्टिस्ट के लुक या आवाज या लिरिक्स को लेकर दुसरे आर्टिस्ट के साथ कंपेयर करने लग जाते हैं ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला जहां रैपर सिंगर सेंटी शर्मा को एक यूजर ने रैपर नैज़ी से कंपेयर किया ।  

Wed, 11 Sep 2024 06:51 PM (IST)
 0
मुझे Naezy से कंपेयर मत करो; Santy Sharma
मुझे Naezy से कंपेयर मत करो; Santy Sharma
 
आए दिन हमें इंटरनेट पर ऐसी खबरें मिलती रहती है जहां फैंस और फॉलोअर्स आर्टिस्ट को किसी दूसरे आर्टिस्ट के लुक या आवाज या लिरिक्स को लेकर दुसरे आर्टिस्ट के साथ कंपेयर करने लग जाते हैं ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला जहां रैपर सिंगर सेंटी शर्मा को एक यूजर ने रैपर नैज़ी से कंपेयर किया, जिसके बाद सेंटी ने स्टोरी अपलोड करके इंटरनेट पर उन्हें किसी के साथ कम्पेयर न करने की रिक्वेस्ट की।
 
दरअसल हुआ यूं की एक यूजर ने सेंटी के इंस्टाग्राम पर रिलीज एक वीडियो सोंग के नीचे कमेंट किया कि "नैज़ी जैसा भाई,आफत वापस बच के रहना बेटा", हालांकि यह कमेंट सही इंटेंशन से हुआ परंतु सेंटी ने यह बात पॉइंटआउट करते हुए एक स्टोरी लगाई जिसमें उन्होंने कमेंट का स्क्रीनशॉट और नीचे कैप्शन लिखा कि - " नेज़ी की अपनी अलग कहानी है, उनकी अपनी अलग स्ट्रगल है, और उनकी अलग वाइब है। मैं हर आर्टिस्ट की इज्जत करता हूं पर कृपया करके मुझे किसी और आर्टिस्ट के साथ कंपेयर ना करें "।
 
https://x.com/santysharma09/status/1831570530069053460?s=19
 
आपको बता दे इंडस्ट्री में हर आर्टिस्ट अपनी एक अलग पहचान चाहता है, और चाहता है कि उसे लोग अपने खुद के टैलेंट, अपने खुद के स्टाइल के दम पर जाने, ना कि किसी और के कंपैरिजन के बेसिस पर। इसी प्रकार के और अन्य भी मामले हम देख सकते हैं जो इंटरनेट पर कंपैरिजन के बाद कंट्रोवर्सी खड़ी कर देते हैं। आपको बता दे सेंटी जल्द ही अपनी न्यू एल्बम 'रिबोर्न' लॉन्च करेंगे जिसमे उन्होंने रिबॉर्न, फेक स्टार्स, शहर विच, फुकरा, धोखा, बाहों में 2.0, खोने दो और सब कुछ, को शामिल किया है। आपको बता दे नैज़ी एक फैमस इंडियन रैपर सिंगर है जो गली बॉय मूवी में लाइमलाइट में आए थे और अभी रीसेंट बिगबॉस में भी काफी नाम बनाया था।
 
Mamta Choudhary Admin - News Desk