मुंबई में शुरू हुआ कंट्री क्लब

Wed, 13 Apr 2022 01:20 AM (IST)
 0
मुंबई में शुरू हुआ कंट्री क्लब
मुंबई : खेलों का आनंद लेने वालों के लिए खुशखबरी है। मुम्बई का विख्यात कंट्री क्लब अब खेलप्रेमियों के लिए खुल गया है जो पिछले काफी समय से कोरोना के कारण बंद था।
क्लब के सीनियर मैनेजर अरविंद और चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर व्हाई राजीव रेड्डी ने बताया कि अब खेलप्रेमी कांदिवली और अंधेरी में स्विमिंग, जिम व अन्य खेलों का लुत्फ उठाने के साथ साथ बार का मज़ा भी ले सकते हैं।
Anil Bedag Entertainment Journalist, Mumbai