चौधरी ने दिया सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश

May 3, 2022 - 18:57
 0
चौधरी ने दिया सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश

बायतु/बाड़मेर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर परिवार रूपी जनता से संवाद किया। उन्होंने अक्षय तृतीया एवं ईद की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विधायक श्री हरीश चौधरी  ने बायतु चिमनजी में देरामोणियों पोटलियों की ढाणी, गिडा में जाखड़ों की ढाणी, मिठिया तला, रडियातालर व झुंड में जेठाणी जाणीयों ढाणी में शामिल होकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं तथा सुझावों को करीब से जानने के बाद निस्तारण का भरोसा दिया। उन्होंने  पारंपरिक आस्था एवं श्रद्धा के पर्व अक्षय तृतीया एवं अन्याय के प्रतिकार का प्रतीक भगवान परशुराम की जयंती तथा आपस में प्रेम, अमन, चैन शांति व भाईचारा को बढ़ाने वाला ईद की मुस्लिम भाइयों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि त्यौहार हमेशा समाज व क्षेत्र की खुशहाली लाता है साथ ही आपसी प्रेम भाईचारा अमन चैन, खुशहाली और समृद्धि का संदेश देता है। 

इसके बाद पाटौदी के दौरे पर :
हरीश चौधरी सुबह अक्षय तृतीया पर बायतु व गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के लोगो के बीच मे रहे जिसके बाद पाटौदी में ईद के त्योहार पर अपने मुस्लिम कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे। दोनो त्यौहारों को लेकर चौधरी  पूरे दिन अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर कर रहे हैं । पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने अक्षय तृतीया व ईद मिलन कार्यक्रमों में सभी धर्मों के लोगों के साथ शिरकत कर सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।