उम्मेद बाबा गौशाला में लगाए बर्ड फीडर

उम्मेद बाबा गौशाला के व्यवस्थापक नरसिंह गहलोत ने बताया कि सुमित माहेश्वरी व उनकी टीम द्वारा फ्री बर्ड फीडर इंस्टालेशन सीजन 4 के तहत आमजन के लिए शुभारंभ शनिवार को उम्मेद बाबा गौशाला के संस्थापक संत भंवलाल महाराज के कर कमलू से करवाया। 

Jun 12, 2022 - 11:26
 0
उम्मेद बाबा गौशाला में लगाए बर्ड फीडर
पर्यावरण प्रेमी सुमित माहेश्वरी एवं उनकी टीम जोधाणा केनल क्लब की गौरेया संरक्षण की मुहिम फ्री बर्ड फीडर इंस्टालेशन सीजन 4 शनिवार 11 जून को  जोधपुर शहर के आउट स्कर्ट मंडलनाथ रोड़ पर स्थित प्रसिद्ध उम्मेद बाबा गौशाला विष्णुकुंड पालड़ी मांगलिया में हुई।
उम्मेद बाबा गौशाला के व्यवस्थापक नरसिंह गहलोत ने बताया कि सुमित माहेश्वरी व उनकी टीम द्वारा फ्री बर्ड फीडर इंस्टालेशन सीजन 4 के तहत आमजन के लिए शुभारंभ शनिवार को उम्मेद बाबा गौशाला के संस्थापक संत भंवलाल महाराज के कर कमलू से करवाया। 
सन्त श्री ने कहा कि गौशाला परिसर में सुमित माहेश्वरी व टीम द्वारा गौरेया संरक्षण के लिए लगाए निशुल्क बर्ड फीडर से गौरेया को दाना पानी मिलेगा । जिससे गौरेया का नज़दीक ही आवास व प्रवास करेगी । उनके मार्गदर्शन अनुसार इस बार बारिश की सीजन हम गौरेया व अन्य पक्षियों के लिए विशेष पौधरोपण करेंगे साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज को परित्याग कर के स्वच्छ सुंदर पर्यावरण को बढ़ावा देंगे । हमारे उम्मेद बाबा गौशाला परिवार की तरफ से नगर निगम जोधपुर उत्तर व राजस्थान स्टेट पॉल्युशन कॉन्ट्रल बोर्ड जोधपुर को ऐसे पर्यावरण प्रेमी को विभिन्न महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के लिए एम्बेसडर चुनने के कार्य की सराहना करते है।
इस दौरान समाज सेवी बद्रीनारायण राणेंजा, सीतादेवी राणेंजा ,गौ सेवक चौथाराम गहलोत, कमला देवी गहलोत, राघव सैन,केराराम देवासी, प्रियंका राणेंजा, ललिता राधिका सहित कई पक्षी प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी और गौ भक्त उपस्थित थे।
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.