बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ उठाते आमिर खान

Wed, 20 Apr 2022 01:55 PM (IST)
 0
बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ उठाते आमिर खान

मुंबई: आमिर खान, जो अपनी जेनेरेशन के सबसे वर्सेटाइल सुपरस्टार हैं, उन्होंने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो से तहलका मचा दिया है। दरअसल, सुपर स्टार अपनी इस लेटेस्ट वीडियो में अपने क्यूट बेटे आजाद के साथ आम के मजे ले रहे हैं। 
    
ऐसे में पिता-बेटे की इस जोड़ी को मैंगो बिंज करते देखा जा सकता है, जिसमें आम की भरी हुई प्लेट देखते ही दोनों हाथों से टूट पड़े। आमिर का यह विजुअल उनके फैन्स को बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमिर और आजाद का आम खाता हुआ, यह पल कैंडिड है।
    
इन तस्वीरों को देखकर उनके प्रशंसक अपने आप को रोक नहीं पा रहे  हैं, और जमकर पिता और बेटे की जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहें है।

Anil Bedag Entertainment Journalist, Mumbai