"राहुल एडुकेशन को पूरे देश मे धीरे धीरे पहुँचाने का प्रयास है "- अनिल दावड़ा

Wed, 11 May 2022 09:29 PM (IST)
 0
"राहुल एडुकेशन को पूरे देश मे धीरे धीरे पहुँचाने का प्रयास है "- अनिल दावड़ा

मीरा रोड में स्थित 'राहुल इंटरनेशनल स्कूल' को नई बुलंदियों पर पहुँचाने के लिए पिछले 2 वर्षों से ज्यादा समय से बहुमुखी प्रतिभाशाली अनिल दावड़ा प्रयत्नशील है, जो कि राहुल एडुकेशन को देशभर में पहुँचाने में लगे है। जिसके तहत पुणे में तीन नई शाखाएं शुरू हुई है। अब बोरीबली, नाशिक, नागपुर इत्यादि में जल्द ही राहुल के स्कूल खुलेंगे और जल्द ही पूरे भारत मे इसे पहुँचाने में लगे है इनके बिज़नेस हेड अनिल दावड़ा।

अनिल दावड़ा मुंबई में ही पढ़ाई इत्यादि किया है लेकिन वह गुजरात के पोरबंदर के पास के भारवाड़ के रहनेवाले है।सूरत में भी कई वर्षो कई मॉल,होटल व बिल्डिंग का इंटीरियर डिजाइन किया, फिर एडुकेशन फील्ड में आकर जी लर्न, पीपल कंबाइन एडुकेशन,आकाश इंस्टिट्यूट, नारायणा ग्रुप इत्यादि में अपनी सेवा दी और अब राहुल में काम कर रहे है।

अनिल दावड़ा कहते है,"आगे के वर्षों में राहुल एडुकेशन को पूरे देश मे धीरे धीरे पहुँचाने का प्रयास है। इससे समाज व देश को तरक्की मिलेगी और एक संतुष्टि मिलती है कि लोगो के लिए अच्छा काम किया और पढ़ाई के जरिए ही युवा में नई सोच व विचार आते है और वे गलत रास्ते पर नहीं जाते है। आज शिक्षा बहुत जरूरी है।"