श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति 2022 का रथ बस्सी नगर पहुंचा

Tue, 19 Apr 2022 09:01 PM (IST)
 0
श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव समिति 2022 का रथ बस्सी नगर पहुंचा

बस्सी नगर: नरेंद्र सिंह राजपुरोहित बस्सी नगर ने बताया कि इस बार श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव 2022 विक्रम संवत 2079 मिति वैशाख कृष्ण पक्ष 6 शुक्रवार दिनांक 22 अप्रैल 2022 को 110 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री तुलछाराम जी महाराज व संतो के पावन सानिध्य एंव आशीर्वाद से श्रद्धापूर्वक सानिध्य में विशाल भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे विभिन्न क्षेत्रों गांवों से राजपुरोहित समाज बंधु सामिल होंगे , इस आयोजन के माध्यम से राजपुरोहित समाज में एकता व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व विभिन्न झाकियों का भी आयोजन होंगा ।

पिछले काफी वर्षो सा कोविड -19 के कारण खेतेश्वर जयंति महोत्सव आयोजन नही किया जा रहा था इस बार यह विशाल रथ यात्रा संत श्री खेतेस्वर मार्ग 12 वी रोड़ से घंटाघर होते हुए राजपुरोहित समाज छात्रावास परिसर में समापन होंगा । भामाशाह नसूसिंह राजपुरोहित के यहां रथ का स्वागत बस्सी नगर में भामाशाह नसूसिंह राजपुरोहित के यहां रथ का स्वागत किया गया और रथ मै पधारे हुए महानुभावों को नाश्ता करवाया व बाद में रथ को साथ में चलकर बडला बासनी ग्रामपंचायत सती माता मंदिर तक पहुंचाया इसी दौरान समाजसेवी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मोहन सिंह , मोती सिंह तिंवरी , सुख सिंह सोढ़ा, गणेश सिंह सोढ़ा, ह्यूमन राइट्स NCRB मदन सिंह सोढ़ा, सिंगर प्रेम सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

श्री खेतेश्वर जयंती महोत्सव - 2022 समिति के प्रमुख कार्यक्रम रक्तदान शिविर आयोजित करना, पक्षियों के परिण्डे व घोंसले,  अनाथ आश्रम वस्त्र वितरण करना , आतिशबाजी, कुष्ठ, मंदबुद्धि आश्रम में मिस्ठान वितरण, हॉस्पिटल में फल वितरण , वृक्षारोपण,  हेलमेट वितरण, यह महोत्सव राजपुरोहित समाज जोधपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.