वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस (सीकर) से ‘युवा रोजगार मेला’ हुआ प्रारंभ, प्रदेशभर के युवाओं को मिल रहे करियर के सुनहरे अवसर

May 29, 2025 - 13:29
May 29, 2025 - 13:48
 0
वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस (सीकर) से ‘युवा रोजगार मेला’ हुआ प्रारंभ, प्रदेशभर के युवाओं को मिल रहे करियर के सुनहरे अवसर
वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस (सीकर) से ‘युवा रोजगार मेला’ हुआ प्रारंभ, प्रदेशभर के युवाओं को मिल रहे करियर के सुनहरे अवसर

— आईटी, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में फ्रेशर्स को मिले आकर्षक पैकेज 

— पहले दिन प्राप्त हुए 250 से अधिक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन  

जयपुर, 27 मई। प्रदेश के युवाओं को अपना करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन देने और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, वेदांता फाउंडेशन द्वारा 27 मई को रींगस स्थित वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज में 'युवा रोजगार मेला' का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडेला (सीकर), विधायक श्री सुभाष मील रहे। कार्यक्रम के दौरान वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस की प्राचार्या प्रो. डॉ शुभा शर्मा, वेदांता फाउंडेशन, कोलकाता की नेशनल कॉर्डिनेटर और एडमिनिस्ट्रेशन हेड श्रीमति सुजाता ज्ञान आदि गणमान्य उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और देश की आर्थिक प्रगति में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। 

युवा रोजगार मेले के आयोजन की सराहना करते हुए खंडेला (सीकर), विधायक श्री सुभाष मील ने कहा: "आज के समय में अधिकतर युवा केवल सरकारी नौकरियों की ओर आकर्षित हैं, जबकि निजी क्षेत्र में भी करियर के अपार अवसर मौजूद हैं। वेदांता फाउंडेशन द्वारा युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की संभावनाओं से अवगत कराने की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि समय की मांग भी है। ऐसे प्रयास युवाओं को जागरूक बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर और व्यावसायिक रूप से सक्षम बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।"

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या प्रो डॉ शुभा शर्मा ने कहा: "रोजगार युवा मेला वेदांता फाउंडेशन की ट्रस्ट्री श्रीमती सुमन डिडवानिया परिकल्पना है जो हमारे सामूहिक प्रयासों से सफल हो पाया है। यह मेला युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों से सीधे जुड़ने और रोजगार के अवसर प्राप्त करने का मंच प्रदान कर रहा है। पाँच दिवसीय इस मेले में विद्यार्थी न केवल नौकरी के विकल्पों से रूबरू होंगे, बल्कि उन्हें करियर मार्गदर्शन और उद्योग की आवश्यकताओं की भी जानकारी दी जाएगी। डॉ शर्मा ने वेदांता फाउंडेशन के सीईओ श्री टी रविकृष्णन का धन्यवाद किया।"

रोजगार मेले में मैनपावर कंसल्टेंसी, वेदांता रिसोर्सेज, राजस्थान डिजिटल टाइल्स, के. वी. कॉर्पोरेशन, एक्सिस बैंक, एरा प्राइवेट लिमिटेड, ओक्स ऑप्टिक फाइबर लिमिटेड, ऐजर अपेक्स लिमिटेड, आदि कई कंपनियां इस जॉब फेयर का हिस्सा रहीं और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए। कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स के लिए 2.5 एलपीए के पैकेज ऑफर दिए गए। 

यह 5 दिवसीय जॉब फेयर 27 मई से 8 जून तक चलेगा और जयपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश स्तर (एंट्री लेवल) की नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। वेदांता फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने सपनों की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।

आगामी जॉब फेयर आयोजन स्थल व तिथियां:-

28 मई – सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, जयपुर

30 मई – सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर

31 मई – बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सेक्टर-3, विद्याधर नगर, जयपुर

8 जून  – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर

SCNWire SCNWire is a leading news and press release distribution agency in India, providing a multilingual platform available in five languages: Hindi, English, Gujarati, Punjabi, and Marathi.