टाटा पंच ईवी आज हो रही है लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और रेंज की पूरी डिटेल!
पंच ईवी दो रेंज विकल्पों - मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में पेश की जाएगी और ये 8 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। इनमें स्मार्ट स्मार्ट+ एडवेंचर एडवेंचर एस एम्पावर्ड एम्पावर्ड+ एम्पावर्ड एस और एम्पावर्ड एस+ शामिल है.

टाटा मोटर्स आज 17 जनवरी को पंच ईवी लॉन्च कर रही है. ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख तक जाने की उम्मीद है.
पंच ईवी दो रेंज विकल्पों - मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में पेश की जाएगी और ये 8 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। इनमें स्मार्ट स्मार्ट+ एडवेंचर एडवेंचर एस एम्पावर्ड एम्पावर्ड+ एम्पावर्ड एस और एम्पावर्ड एस+ शामिल है.
ये टाटा की दूसरी पीढ़ी की ईवी प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसे कंपनी प्योर ईवी आर्किटेक्चर कहती है और इसका नाम acti.ev है। acti.ev का आर्किटेक्चर चार स्तंभों पर टिका हुआ है - परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, मॉड्यूलैरिटी और स्पेस एफिशिएंसी.
पंच ईवी में 25kWh और 35kWh की क्षमता के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. छोटे बैटरी के साथ रेंज 300 किलोमीटर और बड़े बैटरी के साथ 400 किलोमीटर तक हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रेंज की पुष्टि नहीं की है.
पंच ईवी में कई आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे, जैसे-
- LED हेडलैंप्स
- पैडलशिफ्टर्स के साथ मल्टी-मोड रीजन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
- 6 एयरबैग
- कनेक्टेड कार तकनीक
तो कुल मिलाकर, टाटा पंच ईवी एक किफायती और फीचर-पैक इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में सामने आ रही है. देखना होगा कि ये बाजार में कैसा प्रदर्शन करती है