स्टूडियो ग्रीन ने दमदार पोस्टर शेयर कर 'कंगुवा' की रिलीज का काउंटडाउन किया शुरू, रिलीज में बस 10 दिन है दूर

यह फिल्म शानदार विजुअल्स और एक नई कहानी का वादा करती है, जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट होगा। मेकर्स ने दर्शकों को इस ग्रैंड रिलीज के लिए लम्बे समय से जोड़े रखा है, और अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

Mon, 04 Nov 2024 06:52 PM (IST)
 0
स्टूडियो ग्रीन ने दमदार पोस्टर शेयर कर 'कंगुवा' की रिलीज का काउंटडाउन किया शुरू, रिलीज में बस 10 दिन है दूर
स्टूडियो ग्रीन ने दमदार पोस्टर शेयर कर 'कंगुवा' की रिलीज का काउंटडाउन किया शुरू, रिलीज में बस 10 दिन है दूर
 
स्टूडियो ग्रीन की कंगुवा इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है, और दर्शकों का इसके रिलीज के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म शानदार विजुअल्स और एक नई कहानी का वादा करती है, जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट होगा। मेकर्स ने दर्शकों को इस ग्रैंड रिलीज के लिए लम्बे समय से जोड़े रखा है, और अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ 10 दिन बाकी हैं, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
 
कंगुवा के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए 10 दिन की उल्टी गिनती शुरू करने के लिए सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्टर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है:
 
"हजारों साल की वीरता और गौरव की कहानी हमारा इंतजार कर रही है ????
 
#कंगुवा की महाकाव्य गाथा 10 दिनों में होगी शुरू ???? 
 
#KanguvaFromNov14 ????"
 
https://www.instagram.com/p/DB8eiTuTpdJ/?igsh=MXFqNDluY2NkdmU1cg==
 
'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके।

Mamta Choudhary Admin - News Desk