अग्रणी कोचिंग संस्थान एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु के स्टूडेंट्स ने सीएसआईआर & नेट व जेआरएफ एग्जाम 2022 के रिजल्ट में लहराया परचम

राजधानी जयपुर के जाने माने व लीडिंग कोचिंग सेंटर एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु के स्टूडेंट्स ने हाल ही में जारी हुए सीएसआईआर - नेट व जेआरएफ एग्जाम 2022 के रिजल्ट में अच्छे मार्क्स व रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया व इस संस्थान को भी गौरवान्वित होने का मौका दिया।  संस्थान के फाउंडर व सीईओ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंटस ने काफी मेहनत की। कोचिंग की तरफ से भी उनको पूरा सपोर्ट रहा है इसी का नतीजा है कि आज सभी ने इतना अच्छा परफॉर्म किया है और हम सबको प्राउड फील कराया है। हिमांशु ने बताया कि कोचिंग संस्थान CSIR-NET, GATE, ASSISTANT PROFESSOR, JEST, BARC,TIFR, IIT-JAM, M.SC. & PHD ENTRANCE के लिए भी तैयारी करवाता है। हाल ही में एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु एप पर सभी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल के पैकेज उपलब्ध करवाए हैं। स्टूडेंट्स इस कोचिंग की एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें स्टडी मटेरियल, वीडियोज टेस्ट सेशंस, टेस्ट सीरीज, असाइनमेंट्स उपलब्ध हैं। जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स अपने सफलता को सुनिश्चित कर सकता है।  गौरतलब है कि इस क्रम में मुकेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 17 वीं, अंशु सिंहा ने ऑल इंडिया रैंक 33 वीं, विष्णु पुरुषोत्तम ने ऑल इंडिया रैंक 44 वीं, रिवु परवेज ने ऑल इंडिया रैंक 93 वीं, स्वर्णलता मैती ने ऑल इंडिया रैंक 94 वीं, शिखर जुगरान ने ऑल इंडिया रैंक 129 वीं, प्रियांशु त्यागी ने ऑल इंडिया रैंक 150 वीं, मनीष कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 160 वीं, रिया प्रमाणिक ने ऑल इंडिया रैंक 170 वीं, हर्षदीप यशवंत मेश्राम ने ऑल इंडिया रैंक 253 वीं और मोहम्मद अशहर अहमद ने ऑल इंडिया रैंक 264 वीं हासिल की है।

Apr 22, 2022 - 20:57
 0
अग्रणी कोचिंग संस्थान एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु के स्टूडेंट्स ने सीएसआईआर & नेट व जेआरएफ एग्जाम 2022 के रिजल्ट में लहराया परचम

राजधानी जयपुर के जाने माने व लीडिंग कोचिंग सेंटर एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु के स्टूडेंट्स ने हाल ही में जारी हुए सीएसआईआर - नेट व जेआरएफ एग्जाम 2022 के रिजल्ट में अच्छे मार्क्स व रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया व इस संस्थान को भी गौरवान्वित होने का मौका दिया।  संस्थान के फाउंडर व सीईओ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंटस ने काफी मेहनत की। कोचिंग की तरफ से भी उनको पूरा सपोर्ट रहा है इसी का नतीजा है कि आज सभी ने इतना अच्छा परफॉर्म किया है और हम सबको प्राउड फील कराया है।

हिमांशु ने बताया कि कोचिंग संस्थान CSIR-NET, GATE, ASSISTANT PROFESSOR, JEST, BARC,TIFR, IIT-JAM, M.SC. & PHD ENTRANCE के लिए भी तैयारी करवाता है। हाल ही में एक्स्प्लोर फिजिक्स बाय हिमांशु एप पर सभी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल के पैकेज उपलब्ध करवाए हैं। स्टूडेंट्स इस कोचिंग की एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें स्टडी मटेरियल, वीडियोज टेस्ट सेशंस, टेस्ट सीरीज, असाइनमेंट्स उपलब्ध हैं। जिसकी सहायता से स्टूडेंट्स अपने सफलता को सुनिश्चित कर सकता है। 

गौरतलब है कि इस क्रम में मुकेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 17 वीं, अंशु सिंहा ने ऑल इंडिया रैंक 33 वीं, विष्णु पुरुषोत्तम ने ऑल इंडिया रैंक 44 वीं, रिवु परवेज ने ऑल इंडिया रैंक 93 वीं, स्वर्णलता मैती ने ऑल इंडिया रैंक 94 वीं, शिखर जुगरान ने ऑल इंडिया रैंक 129 वीं, प्रियांशु त्यागी ने ऑल इंडिया रैंक 150 वीं, मनीष कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 160 वीं, रिया प्रमाणिक ने ऑल इंडिया रैंक 170 वीं, हर्षदीप यशवंत मेश्राम ने ऑल इंडिया रैंक 253 वीं और मोहम्मद अशहर अहमद ने ऑल इंडिया रैंक 264 वीं हासिल की है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.