सांख्यिकी अधिकारी फील्ड में रहकर सटीक आंकडे एकग्रित करें - सांख्यिकी मंत्री

Sat, 28 May 2022 01:41 PM (IST)
 0
सांख्यिकी अधिकारी फील्ड में रहकर सटीक आंकडे एकग्रित करें - सांख्यिकी मंत्री

सांख्यिकी अधिकारी फील्ड में रहकर सटीक आंकडे एकग्रित करें

- सांख्यिकी मंत्री

सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि राज्य के विकास में सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि सटीक आंकड़ों की उपलब्धता और उनके विश्लेषण से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी अधिकारी फील्ड में रहकर सटीक आंकडें एकत्रित करे। सही आंकड़ों से ही पुख्ता योजनाएं बनेंगी और उनका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलेगा।

सांख्यिकी मंत्री गुरूवार को यहां आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय स्थित सभागार में सांख्यिकी विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि सांख्यिकी से जुड़े सभी कार्मिकों को समंकों के संकलन, विश्लेषण एवं उपयोग आदि के बारे में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि राज्य के समग्र विकास के नीति निर्धारण के लिए प्रभावी सूचनाएं उपलब्ध हो सके तथा उनके कार्यों का और अधिक महत्त्व सिद्ध हो सकें उन्होंने कहा कि सांख्यिकी की योजनाएं बनाने और नीति निर्धारण में अहम भूमिका है।

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओपी बैरवा ने राज्य के विकास एवं आमजन के कल्याण में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए निदेशालय तथा जिला स्तर से किये जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। 

उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचार तथा सांख्यिकी विभाग की ओर से अपनाए जा रहे डिजिटलाइजेशन, आईटी ऎनेबल सिस्टम एवं बिग डेटा एनालिस्ट के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं त्रुटि रहित सेवाओं की उपलब्धता तथा योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

डॉ. बैरवा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य आय, जन्म, मृत्यु तथा विवाह पंजीयन की प्रगति, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, बिजनेस रजिस्टर की प्रगति, कृषि सांख्यिकी तथा मूल्य सांख्यिकी की प्रगति, जन घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति, आवंटित बजट तथा एवं व्यय एवं सम्पर्क पोर्टल व सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जन आधार योजना, सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति, यंग इन्टर्न्स कार्यक्रम तथा राजीव गांधी युवा इन्टर्नशिप कार्यक्रम की प्रगति के बारे में भी बताया। 

बैठक में सांख्यिकी तथा आयोजना विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।