विद्यालय स्तरीय खेल दिवस: स्कूल में मनाया खेल दिवस

विद्यालय स्तरीय खेल दिवस: स्कूल में मनाया खेल दिवस
विद्यालय स्तरीय खेल दिवस: स्कूल में मनाया खेल दिवस

सिटी इंटरनेशनल स्कूल जयपुर ने अपने स्कूल परिसर में उत्साह के साथ खेल दिवस मनाया|


कार्यक्रम की  शुरुआत स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री मनोज वर्मा व मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा , इंडिया बेस बॉल खिलाड़ी और टीम चयनकर्ता ने सरस्वती वंदना के  साथ  और हवा में गुब्बारे छोड़ कर की|

प्रधानाध्यापक श्री मनोज वर्मा व मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने खेल संबंधित नियमों से बच्चों को अवगत करवाया  साथ ही सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करवाई। खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, रिले रेस और अलग अलग तरह की दौड़ आयोजित हुई। भारत की बेटी दौड़ आकर्षण का केंद्र बनी| विद्यालय के प्रांगण में जूनियर की कक्षा प्री नर्सरी से पहली तक के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का मन मोह लिया।
सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
अंत में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाध्यापक से उनके पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।