रिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023

राजस्थान के  प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान-2023 का भव्य ग्रैंड फिनाले 

Sep 10, 2023 - 01:03
 0
रिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023
रिचा कुलश्रेष्ठा बनीं मिसेज राजस्थान 2023

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप  के  राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट मिसेज राजस्थान-2023 के ग्रैंड फिनाले के कड़े व रोचक मुकाबले में इस बार का क्राउन विनर रिचा कुलश्रेष्ठा के माथे सजा। दिलचस्प कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप तृप्ति बरडिया, सेकंड रनरअप सीमा मीना, थर्ड रनरअप वर्षा पिपारिया और फोर्थ रनरअप प्रीति भंडारी रहीं।  

इस मौके पर तमाम कंटेस्टेंट ने घर-परिवार की जिम्मेदारियां के साथ मंच पर अपने सपनों की उड़ान भरी, जो काफी सराही गई। इससे पहले जगमगाती आकर्षक रोशनी और वेस्टर्न बीट्स  पर  टॉप फाइनलिस्ट की शानदार रैम्पवॉक ने फ्यूजन ग्रुप के  प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट मिसेज राजस्थान-2023 के ग्रैंड फिनाले को दिलचस्प बना दिया। अजमेर रोड स्थित आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में हुए इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 20 कंटेस्टेंट मॉडल्स के बीच कड़ा व रोचक मुकाबला हुआ। 

दर्शकों ने भी हर प्रतिभागी के रैम्पवॉक के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया। मिसेज राजस्थान 2023 के डायरेक्टर संजीव बारोट ने बताया  स्टाइल ओसियन के ब्यूटी  एक्सपर्ट देव सैन के रॉयल, क्लासी और बोल्ड मेकओवर ने टॉप फाइनलिस्ट के सलोने रूप को नया आयाम दिया। समारोह में ऑफिशियल कोरियोग्राफर शाहरुख खान और फोटोग्राफर वासु जैन रहे। समारोह को होस्ट पूजा शर्मा ने किया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्वलन से हुई। दीप-प्रज्वलन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट पं.सुरेश  मिश्रा समेत होटल सफारी ग्रुप के चेयरमैन पवन गोयल, आर्य ग्रुप ऑफ  कॉलेज के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,  गुलाबी रसाई के डायरेक्टर देवांशु जैन, जैन फोटोज के डायरेक्टर वासु जैन, प्रकाश पांचाल भी मौजूद रहे। तमाम अतिथियों का दिली-इस्तकबाल आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम में एजे डांस ग्रुप की प्रस्तुति से दर्शकों को आनंदित कर दिया।

इन फैमस डिजानर्स का शोकेस हुआ गॉर्जियस कलेक्शन

मिसेज राजस्थान ब्यूटी पैजेंट में शहर की नामी डिजानर कृतिका सोइन का रॉयल कलेक्शन, बॉलीवुड डिजाइनर संजय शर्मा का वेडिंग कलेक्शन देखने लायक था। टॉप 5 फाइनलिस्ट में जयपुर के प्रसिद्ध डिजाइनर मंदाकिनी के प्रशांत कुमार पोद्दार के डिफरेंट लुक के वेडिंग गाउन्स के कलेक्शन्स में मिसेज राजस्थान की  क्राउनिंग हुई जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

कंटेस्टेंट ने रैम्पवॉक, एटीट्यूड और गुड लुक्स से किया शोकेस 

तमाम फाइनलिस्ट अपने आकर्षक बेहतरीन रैम्प वॉक, कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और लुक से जजेज पैनेलिस्ट को शोकेस करती दिखाई दीं। कॉन्टेस्ट में तीन सीक्वेंस रखे गए। इनमें पहला ट्रेडिशनल राउंड, दूसरा वन पीस वेस्टर्न और तीसरा बॉल गाउंस राउंड शामिल रहा। आखिरी गाउन राउंड ही क्रॉउन सेरेमनी का खास आकर्षण रहा। इसमें बेस्ट 5 कंटेस्टेंट की क्रॉउनिंग बॉल गाउंस में ही की गई। कंटेस्टेंट ने इस उम्दा कारीगरी के एडॉर्न डिजाइनर गाउंस के तिलिस्म को रैम्प पर बेहतरीन ढं़ग से उतारा।  

यह रहा जूरी पैनल

मिसेज राजस्थान ब्यूटी पैजेंट  के जूरी पैनेलिस्ट में मानसी राठौड़, तरुशी राय,परिधि शर्मा, लवलीन डागर,मुकेश मिश्रा,अजय सिंह मीना,  शामिल रहीं। सभी ने हर कंटेस्टेंट की खूबसूरती, स्टाइल और कॉन्फिडेंस को बारीकी से परखा।

इन्हें मिला सब टाइटल

ब्यूटी पैजेंट कॉन्टेस्ट की टॉप फाइनलिस्ट विभिन्न कैटेगरीज में सब टाइटल दिए गए। इसमें  तान्या राय चौधरी को मिसेज राजस्थान-2022 टैलेंटेड, वर्षा पिपारिया को पर्सनैलिटी, भावना शर्मा को कॉन्फिडेंस, सरोज गोस्वामी  को स्पार्कलिंग स्माइल, तृप्ति बरडिया को फोटोजेनिक, सीमा मीणा को  रैम्पवॉक, रिचा कुलश्रेष्ठ को स्टाइल दीवा, अनुष्का मीणा को बेस्ट हेयर, स्मिता शर्मा को आइकॉनिक आइज, अंशु शर्मा को इटर्नल ब्यूटी, किरण राठौड़ को व्यूवर्स च्वॉइस, मेघा शर्मा को राइजिंग स्टार, तनुश्री गौर को रेडिएंट स्किन और मोनालिसा मीणा को विवाशस, श्वेता शर्मा टाइमलेस ब्यूटी, प्रियंक मीणा बॉडी ब्यूटीफुल, उषा मदनानी रवीशिंग ब्यूटी, प्रीती भंडारी फिटनेस फ्रीक, मोनिका शेखावत चार्मिंग, प्रतिभा विजय मिसेज राजस्थान 2023 इनजीनियस  जैसे सब टाइटल दिए गए। 

अंत में आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।

Mamta Choudhary Admin - News Desk