Monalisa ने ढाया हुस्न का कहर, शेयर की फैंस को मदहोश कर देने वाली तस्वीरें!

भोजपुरी इंडस्ट्री और टीवी की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक मोनालिसा हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरों शेय़र की है जो काफी पसंद की जा रही हैं.

Mon, 18 Apr 2022 10:03 PM (IST)
 0
Monalisa ने ढाया हुस्न का कहर, शेयर की फैंस को मदहोश कर देने वाली तस्वीरें!
(Photo Credit- Monalisa Instagram)

अभिनेत्री के हुस्न के यूं तो लाखों दीवाने हैं और दिन व दिन नए-नए पोस्ट से उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हो चुका है. पिछले दिनों ही उन्होंने 5 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने का जश्न मनाया था और फैंस से वादा किया था कि वे इसी तरह उनसे कनेक्ट रहेंगी.

जैसा कि मोना ने पहले ही कहा था कि वे आगे भी लोगों का मनोरंजन करेंगी, लिहाजा वे अपने कई डांस वीडियोज भी डालती हैं. फिलहाल वे नए फोटोशूट से अटेंशन ले रही हैं.

ब्लू कलर की स्लीवलैस थाई हाई स्लिट आउटफिट्स में मोनालिसा अपना जलवा बिखेर रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

Thai long dress में मोना काफी जच रही हैं. यूजर्स उनके ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अभिनेत्री अक्सर नए लुक के जरिए लोगों को रिझाती हैं और उनकी ये तस्वीरें भी इटरनेट पर छा गई हैं. यकीनन उनका ये गॉर्जियस लुक बेहद इंप्रेसिव है.

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.