मिसेज राजस्थान 2022 की टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स के लिए हुआ मेडिटेशन व वैलनेस सेशन का आयोजन
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस एक्टिविटी में सभी टॉप फाइनलिस्ट को मेडिटेशन प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। इस दौरान मिसेज राजस्थान हिमाद्री भटनागर ने वह कैटवॉक सेशन लिया।
फ्यूज़न ग्रुप की ओर से व ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2022 की चल रही सात दिवसीय ग्रूमिंग के दौरान मेडिटेशन गुरु निर्मला सेवानी का मेडिटेशन सेशन रखा गया। जिसमें निर्मला सेवानी ने टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स को मेडिटेट रहने, डिप्रेशन को दूर करने, रिलैक्सेशन सहित अन्य उपयोगी टिप्स दिए।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस एक्टिविटी में सभी टॉप फाइनलिस्ट को मेडिटेशन प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। इस दौरान मिसेज राजस्थान हिमाद्री भटनागर ने वह कैटवॉक सेशन लिया। इस ब्यूटी पेजेंट का फिनाले 28 अगस्त को आयोजित होगा। फैशन जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी व फेमस डिज़ाइनर मोनिका आडवाणी का कलेक्शन शोकेस होगा।
आयोजक निमिषा मिश्रा ने बताया कि कल सभी टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स का राजस्थान की फेमस फैशन फोटोग्राफर वासु जैन फोटो सेशन करेंगे फोटो सेशन में फोटोजेनिक फेस फोटोजेनिक फेस सबटाइटल का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टिसिपेंट्स अपनी अपनी डिफरेंट स्किल्स को मंच पर शोकेस करेंगे मॉडल्स को डिफरेंट मेकअप लुक में स्पर्श सलून की डायरेक्टर गीतू सचदेव डिजाइन करेंगे ।