ग्लोरियस फैशन वीक सीजन 1 के प्रोमो व लुक लॉन्च एक्टिविटी का हुआ आयोजन

शो डायरेक्टर नविता पंवार, मनोज कुमार और कृष्ण कुमार ने बताया की एथनिक व ट्रेडिशनल थीम को मिला कर इस लुक लॉन्च को एक भव्य रूप दिया गया है। आज सम्पन्न हुए इस प्रोमो शूट व लुक लॉन्च का उद्देश्य ट्रेडिशन, कल्चर व वुमन एम्पावरमेंट को प्रमोट करना है।

Jul 10, 2022 - 15:39
 0
ग्लोरियस फैशन वीक सीजन 1 के प्रोमो व लुक लॉन्च एक्टिविटी का हुआ आयोजन
ग्लोरियस फैशन वीक सीजन 1 के प्रोमो व लुक लॉन्च एक्टिविटी का हुआ आयोजन
एथनिक ऑउटफिट्स, हैवी जूलरी, ट्रेडिशनल मेकअप का टचअप व मॉडल्स के चेहरों पर खास चमक। मौका था बनी पार्क स्थित होटल शगुन निवास पैलेस में परनावम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल डिजाइनर फैशन वीक "ग्लोरियस फैशन वीक सीजन 1" की लुक लॉन्च एक्टिविटी का। जिसमें राजस्थान की सभ्यता, संस्कृति, पहनावे को समेटे मॉडल्स ने पूरे जोश व जूनून के साथ अपने लुक्स को शोकेस किया। 
शो डायरेक्टर नविता पंवार, मनोज कुमार और कृष्ण कुमार ने बताया की एथनिक व ट्रेडिशनल थीम को मिला कर इस लुक लॉन्च को एक भव्य रूप दिया गया है। आज सम्पन्न हुए इस प्रोमो शूट व लुक लॉन्च का उद्देश्य ट्रेडिशन, कल्चर व वुमन एम्पावरमेंट को प्रमोट करना है। इस लुक लॉन्च में डिजाइनर ड्रेसेज को फैशन डिजाइनर संजय शर्मा और दीपा भाटी द्वारा, ज्वेलरी इंद्रजीत दास द्वारा रिप्रेजेंट किया गया है। मॉडल्स का खूबसूरत मेकओवर मेकअप आर्टिस्ट रोहिना द्वारा किया गया। 
उन्होंने आगे बताया कि फिनाले इवेंट में पूरे देशभर से फीमेल कैटेगरी की 18 वर्ष से अधिक उम्र की 100 से अधिक मॉडल्स इस फैशन वीक में हिस्सा लेंगी। ग्रैंड इवेंट से पहले सभी को मेडिटेशन, योगा, फिटनेस, स्टाइल, मेकअप, रैम्प वॉक, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में इस फैशन डिजाइनर वीक का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा।

Also Read: रॉयल अन्दाज़ में हुआ मिसेज एशिया 2022 , हिमाद्रि भटनागर मिसेज यूनिवर्स में करेगी एशिया को रीप्रजेंट
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.