ग्लोरियस फैशन वीक सीजन 1 के प्रोमो व लुक लॉन्च एक्टिविटी का हुआ आयोजन
शो डायरेक्टर नविता पंवार, मनोज कुमार और कृष्ण कुमार ने बताया की एथनिक व ट्रेडिशनल थीम को मिला कर इस लुक लॉन्च को एक भव्य रूप दिया गया है। आज सम्पन्न हुए इस प्रोमो शूट व लुक लॉन्च का उद्देश्य ट्रेडिशन, कल्चर व वुमन एम्पावरमेंट को प्रमोट करना है।
Also Read: रॉयल अन्दाज़ में हुआ मिसेज एशिया 2022 , हिमाद्रि भटनागर मिसेज यूनिवर्स में करेगी एशिया को रीप्रजेंट