दरभंगा के कराटे खिलाड़ी करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एवं उत्कृष्ट खिलाड़ीयों के निष्पक्ष चयन हेतु "स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार" (State Karate Association of Bihar) के तकनिकी पदाधीकारीयों के देखरेख में बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय खेल (बालक) कराटे प्रतियोगिता का आयोजन ।

Sep 27, 2024 - 12:10
 0
दरभंगा के कराटे खिलाड़ी करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
दरभंगा के कराटे खिलाड़ी करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एवं उत्कृष्ट खिलाड़ीयों के निष्पक्ष चयन हेतु "स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार" (State Karate Association of Bihar) के तकनिकी पदाधीकारीयों के देखरेख में बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय खेल (बालक) कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर से 25 सितम्बर अंडर- 17 वर्ग का बांका में एवं अंडर-19 आयुवर्ग का बक्सर जिला में दिनांक 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित हुई । 
 
दरभंगा जिला के अंडर-17 के 35-40 किलोग्राम भार में प्रिंस कुमार,  40-45 किलोग्राम भार में आदित्य कुमार एवं अंडर-19 के 40-45 किलोग्राम मे मंजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
खिलाड़ियों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा, "हम अपने माता- पिता एवं हमारे प्रशिक्षक के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए उनके आभारी हैं। उन्होंने हमारे कौशल और तकनीकों को बेहतर बनाने में हमारी मदद की है। हम बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे"
 
मुकेश मिश्रा, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ने उनकी उपलब्धियों पर गर्व और खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मुझे अपने खिलाड़ियों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया है और अब आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि वे हमें राष्ट्रीयस्तर पर सफल बनाएंगे"

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.