लापता लेडीज में चटनीमैन के किरदार में दिखेंगे जयपुर के नरेंद्र खत्री
पीके, सुल्तान, ट्यूबलाइट, मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों और 300 से अधिक कमर्शियल एड्स में कर चुके हैं काम
गुलाबी नगरी जयपुर के रहने वाले आर्टिस्ट नरेंद्र खत्री जल्द ही बॉलीवुड मूवी लापता लेडीज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह चटनीमैन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसका निर्देशन किरण राव ने किया है।
नरेंद्र ने बताया कि पिछले 12 सालों से अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव हूं। इस रोल के लिए कोविड की सेकेंड वेब के दौरान फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया, उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा और बोला कि हो सकता है इस फिल्म में आपके डायलॉग रहे भी या नहीं। लेकिन आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा बनाई जा रही और किरण राव द्वारा निर्देशित की जा रही यह मूवी मुझे किसी भी हाल में करनी ही थी। इस प्रोजेक्ट में काम करना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था।
नरेंद्र ने अपनी शिक्षा जयपुर के महाराजा कॉलेज और बीई जोधपुर के एमबीएम कॉलेज से पूरी की है। बॉलीवुड मूवी गौरैयालाइव उनका अगला प्रोजेक्ट है जिसमे एक बार फिर से वह स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर करते दिखेंगे। जिसके डायरेक्टर गैब्रियल वत्स हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले नरेंद्र खत्री बॉलीवुड मूवी पीके, सुल्तान, ट्यूबलाइट, मिशन रानीगंज, कबाड़ में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। वह नवरत्न , बीकाजी, कल्याण ज्वैलर्स, रैपिडो, फेविकोल, पोर्टर, एमआरएफ, गोदरेज, सनफीस्ट, स्विग्वी इंस्टामार्ट, मीशो जैसी कम्पनीज के लिए 300 से अधिक कमर्शियल एड्स में भी नजर आ चुके हैं।