जयपुर में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का भव्य उद्घाटन; नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

Nov 23, 2022 - 14:24
 0
जयपुर में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का भव्य उद्घाटन; नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन
जयपुर में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का भव्य उद्घाटन; नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

जयपुर: उत्कर्ष क्लासेज द्वारा राजधानी में गुर्जर की थड़ी चौराहा स्थित, गोपालपुरा बायपास रोड पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत् विद्यार्थियों के लिए समर्पित नवीन शाखा का भव्य उद्घाटन मंगलवार प्रात: 10 बजे किया गया। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित आमंत्रित इंजीनियर्स, विद्यार्थियों एवं समस्त गुरुजनों की उपस्थिति में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का शुभारंभ किया गया। यूईसी में इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जाएगी। इसके अंतर्गत एसएससी जेई, आरआरबी जेई, गेट, आरपीएससी एई, स्टेट एई/जेई सहित सभी इंजीनियरिंग परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा।

नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताए तैयारी के गुर

उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस के उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही विद्यार्थियों के लिए एक नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन रखा गया। इस सेमिनार में संबंधित विषयों एवं क्षेत्र के महारथी विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को सिविल, मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल के अंतर्गत एई एवं जेई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक सभी जानकारियों से अवगत करवाया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने क्या पढ़े, कितना पढ़े और कैसे पढ़े जैसे सवालों को केंद्र में रखते हुए प्री एवं मैंस परीक्षाओं को लेकर सारगर्भित एवं सार्थक जवाब देकर विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया। सेमिनार में विषय विशेषज्ञों के रूप में वरुण शर्मा, शोभित श्रीवास्तव, कमलाकर पांडे, अनिल जाँगिड़, महेश जैन, हिमांशु यादव, जितेंद्र कुमार, शुभम सिंह, सुरेश जाट, केशव सानिध्य, दीपक झा, शाहनवाज अहमद, किशोर यादव तथा खेमेंद्र कुमार ने अपने ज्ञान व अनुभव से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।

यूईसी में नए बैचेज 24 नवंबर से होंगे शुरू

उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस में सिविल, मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल के अंतर्गत एई एवं जेई के फाउंडेशन बैच सहित सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बैचेज 24 नवंबर से शुरू हो जाएँगे। इन बैचेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए दो दिनों की डेमो क्लासेस की व्यवस्था भी रखी गई है। इसके अतिरिक्त इस माह की 28 तारीख तक प्रवेश शुल्क में विद्यार्थियों के लिए भारी डिस्काउंट उपलब्ध है। ये सभी कोर्सेस ऑनलाइन रूप में उत्कर्ष एप में लाइव फ्रॉम क्लासरूम की सुविधा के साथ नाममात्र शुल्क में भी उपलब्ध है। गौरतलब है कि उत्कर्ष एप के सभी ऑनलाइन कोर्सेस सीएससी या ई मित्र से प्राप्त करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट उपलब्ध है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.