सीएचओ का प्रशिक्षण 27 से ब्यावर मे

ब्यावर : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमुलन कार्यक्रम के तहत एनटीईपी मॉड्यूल फॉर पैरामेडिकल सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटरों, पीएचसी तथा सीएचसी पर लगे कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसरों को एनटीईपी मॉड्यूल फॉर पैरामेडिकल एवं न्यू पीएमडीटी गाइडलाइन 2021 का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के 269 सीएचओ को अलग-अलग बैच में ब्यावर एमसीएचएन के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।