Bigg Boss 17: आयशा खान बिग बॉस में मचाने वाली हैं तहलका, मुनव्वर फारुकी को लेकर खोले राज

जैसा कि आप जानते हैं आयशा खान मॉडल और इंफ्लुएंसर हैं। जो अक्सर अपनी बोल्ड अदा और अपनी बेहतरीन फिटनेस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती है।

Sat, 16 Dec 2023 02:16 PM (IST)
 0
Bigg Boss 17: आयशा खान बिग बॉस में मचाने वाली हैं तहलका, मुनव्वर फारुकी को लेकर खोले राज
Bigg Boss 17: आयशा खान बिग बॉस में मचाने वाली हैं तहलका, मुनव्वर फारुकी को लेकर खोले राजbigg-boss-17-ayesha-khan-is-going-to-create-a-stir-in-bigg-boss-reveals-secrets-about-munawar-faruqui

बिग बॉस 17 के घर में बहुत जल्द एक हसीना की एंट्री होने जा रही है ऐसे में मुनव्वर फारूकी का गेम बिगड़ने वाला है। मिल रही खबरों के मुताबिक एक गर्लफ्रेंड आयशा खान को बिग बॉस में लाने का मार्क्स ने प्लान बनाया है ऐसा खान का बिग बॉस में आने से मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) और उन दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है और मुनव्वर फारूकी का गेम बिगड़ने वाला है।

बिग बॉस 17 में मेकर्स ने आयशा खान को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने का फैसला किया है। उनकी बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री होने वाली है जानकारी के मुताबिक आयशा को बिग बॉस के सेट पर देखा गया है। आयशा ने जिन्होंने मुनव्वर फारूकी पर धोखा देने का आरोप लगाया था और उन दोनों की खबरें काफी जोरो से चली थी।

आयशा ने किया सबसे बड़ा खुलासा

आयशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “बिग बॉस मेक कंटेस्टेंट है जिसने म्यूजिक वीडियो की लालच देकर उनके साथ रिलेशंस बनाया मैं भी उनसे पसंद करने लगी। लेकिन बाद में वह म्यूजिक एल्बम कभी नहीं बना हम तीन से चार महीने रिलेशंस के बाद ब्रेकअप हो गया । जब वह बिग बॉस में थे और मैंने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ उनकी फोटोस देखी तो, मुझे लगा कि मेरे साथ कहीं ना कहीं धोखा हो रहा है। मैंने उनकी गर्लफ्रेंड से बात की तो मालूम पड़ा की उन्होंने भी उसने वादा किया है कि वह बिग बॉस से आने के बाद उनसे शादी करेगा”

दिखने में हीरोइन से कम नही है आयशा खान

आयशा खान (Ayesha Khan) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि आपका भी दिल डगमगा जाएगा अब वह बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने जा रही है घर में आयशा के आने के बाद बहुत कुछ होने वाला है । वैसे मुनव्वर की गेम पूरी तरह से बिगड़ता वाली है । आयशा ने किए गए विस्फोटक खुलासों के बाद घर में भी बहुत बड़ा धमाल मचाने वाला है । जैसा कि आप जानते हैं आयशा खान मॉडल और इंफ्लुएंसर हैं। जो अक्सर अपनी बोल्ड अदा और अपनी बेहतरीन फिटनेस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.