हत्या व लूट के मुकदमें में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
गाड़ी बुक करवाकर ले जाने और फिर वाहन स्वामी, ड्राइवर की हत्या करके गाड़ी लूटने की घटना में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त को डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम और थाना कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दबोच लिया गया है

कानपुर-गाड़ी बुक करवाकर ले जाने और फिर वाहन स्वामी, ड्राइवर की हत्या करके गाड़ी लूटने की घटना में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त को डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम और थाना कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दबोच लिया गया है घटनाक्रम के मुताबिक जनवरी 2021 में अभियुक्त गोविंद सिंह उर्फ गोलू राठौड़ उर्फ अमित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कल्याणपुर से ओमनी गाड़ी बुक करके रसूलाबाद कानपुर देहात के लिए लेकर गए थे रास्ते में वाहन स्वामी,
ड्राइवर अमित यादव की गाड़ी लूट कर हत्या करके नहर में फेंक दिया था तब से वह फरार चल रहा था उसकी तलाश में जुटी पुलिस टीम को बुधवार समय 20:15 बजे बारासिरोही नहर पुल पर थाना कल्याणपुर के आवास विकास चौकी प्रभारी व अपनी टीम के साथ पुलिस और डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम ने शातिर को दबोच लिया।
अभियुक्त गोविंद सिंह पर मुकदमा अपराध संख्या 101/21 धारा 420 464 392 302 411 120बी आईपीसी में वांछित था जिस पर 50000 पुरस्कार घोषित था जिसे कल्यानपुर पुलिस व डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त वर्ष 2021 की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।