अंश वालिया ने अपने नाम किया मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताबी टाइटल, अभिषेक चौधरी फर्स्ट रनरअप और सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ बने सेकेंड रनरअप
राजस्थान के फर्स्ट एंड बिगेस्ट मेल पेजेंट "मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2" के भव्य ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन.
खिताबी टाइटल को जीत कर अपना बना लेने का पैशन, साथ में मॉडल्स की लगन और डेडीकेशन और मैनहुड को परिभाषित करती मॉडल्स की बॉडी लैंग्वेज। मौका था राजधानी जयपुर में रविवार को अजमेर रोड स्थित ट्रेड फेयर रिसोर्ट में इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान की थीम पर आयोजित किए जा रहे राजस्थान के पहले व सबसे बड़े मेल कैटेगरी के पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का। जिसमें अलग अलग ऑडिशंस राउंड्स से गुजरते हुए अपनी स्किल्स के द्वारा अपने टैलेंट को प्रूव करके फाइनल में पहुंचे 18 से 35 एज ग्रुप के टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने विनर बनने के सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश की।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि अपने प्रकार के इस मेल पेजेंट को आयोजित करवाने का उद्देश्य राजस्थान के रिच हेरिटेज कल्चर और टूरिज्म को प्रमोट करना है। फिनाले में पैन इंडिया से आए पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक करते हुए तीन डिजाइनर फैशन सीक्वेंस में अपने लुक्स को शोकेस किया। फिनाले से पहले सभी मॉडल्स के लिए तीन दिन का ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया गया था, जिसमें पोर्टफोलियो शूट, फिटनेस एक्टिविटीज, टैलेंट राउंड, सेल्फ स्टाइलिंग इत्यादि की ट्रेनिंग दी गई। पेजेंट के विनर्स को प्रिंट शूट्स, रनवे शोज, वेबसीरीज और म्यूजिक वीडियो एल्बम में मौका दिया जाएगा। मॉडल्स का डिजाइनर आउटफिट कलेक्शन डिजाइनर स्टूडियो वत्व के काशव बंसल द्वारा पेश किया गया तो वहीं मॉडल्स का मेकओवर शॉर्ट एंड कर्ली सैलून की अमिता मकाना द्वारा रिप्रेजेंट किया गया।
इस ग्रैंड फिनाले के दौरान मिस्टर राजस्थान 2022 सूर्या राज सिंह, एलीट मिस राजस्थान 2023 पीहू चौधरी, फैशन स्टाइलिस्ट अमिता मकाना और फिटनेस मॉडल रोहित सैन जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे।
पेजेंट में जयपुर के अंश वालिया ने मिस्टर राजस्थान 2023 का विनिंग टाइटल अपने नाम किया तो वहीं जयपुर के ही अभिषेक चौधरी फर्स्ट रनरअप और जोधपुर के सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ सेकेंड रनरअप रहे।
सब टाइटल्स से नवाजे गए पार्टिसिपेंट्स :-
मिस्टर स्टाइल आइकॉन अंश वालिया, मिस्टर एक्टिव पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, मिस्टर हेल्दी हेयर पीयूष शर्मा, मिस्टर टॉप रनवे मॉडल अभिषेक चौधरी, मिस्टर टैलेंटेड विनर परवेश कुंद्रा, मिस्टर टैलेंटेड फर्स्ट रनरअप अभिषेक सैनी, मिस्टर टैलेंटेड सेकेंड रनरअप हर्षित साहू, मिस्टर परफेक्ट बॉडी मनोज शर्मा, मिस्टर फोटोजेनिक रवि राठौड़, मिस्टर वाइब्रेंट अमित सियोती, मिस्टर डैजलिंग स्माइल आर्यन सोनी, मिस्टर फेस ऑफ़ दी ईयर दिलीप मैथवानी, पीपल्स चॉइस अवॉर्ड नरेन सैनी, मिस्टर बेस्ट पर्सनेलिटी हिमांशु जांगिड़, मिस्टर पॉपुलर विराज मलिक, मिस्टर बेस्ट रैंप वॉक लक्ष्य दादोतिया, मिस्टर कॉन्फिडेंस सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, मिस्टर एलिगेंट मनीष जांगिड़, मिस्टर कारिस्मेटिक मनजीत सिंह, मिस्टर हेल्दी स्किन असद गौरी, मिस्टर बेस्ट स्टाइलिश कॉस्ट्यूम अभिषेक राजपुरोहित, मिस्टर आइकॉनिक आईज मोहित सैन, मिस्टर राइजिंग स्टार दीपक सिंह, कृष्णा गुर्जर, उदित चौहान, तनुज गुप्ता, राहुल परेटा, यशवर्धन पालीवाल को दिया गया।