तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्या पांडे ने किया 'तस्वा' का उद्घाटन
इस स्टोर का डिजाइन और सजावट तरुण तहलियानी के ‘इंडिया मॉडर्न’ डिजाइन के मुताबिक है। इससे पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ता एक नई सच्चाई को समझ रहे हैं।
मुंबई : आदित्य बिरला फैशन एण्ड रिटेल लि. ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहलियानी के साथ भागीदारी में मुंबई में तस्वा के पहले मॉल स्टोर को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस स्टोर के भव्य शुभारंभ का नजारा देखने लायक था और सरप्राइज फ्लैश मॉब और पुणेरी ढोल के परफॉर्मेंस ने वहाँ से गुजरने वाले लोगों को चौंका दिया। उस समय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बॉलीवुड स्टार और ब्राण्ड एम्बेसेडर अनन्या पांडे ने फ्लैश मॉब के दौरान अचानक एंट्री ली। इस स्टोर का उद्घाटन अनन्या पांडे ने जाने-माने डिजाइनर तरुण तहलियानी की मौजूदगी में किया।
इस स्टोर का डिजाइन और सजावट तरुण तहलियानी के ‘इंडिया मॉडर्न’ डिजाइन के मुताबिक है। इससे पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ता एक नई सच्चाई को समझ रहे हैं। उन्हें अब अपनी पसंद में अधिक सार्थकता और अभिव्यक्ति चाहिये। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से प्रेरित शानदार सामग्री, जैसे कि लकड़ी, पीतल और डिजाइन से ऐसा माहौल बन जाता है, जो भारतीय परिधानों के संसार का दरवाजा खोलता है। यह तस्वा की ब्राण्ड फिलॉसफी के अनुरूप है।
अनन्या ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘इस शहर की मेरे दिल में एक खास जगह है। आज मुझे पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक शैली का संगम देखने का मौका मिला है, क्योंकि तस्वा ने ओबेरॉय मॉल में अपने दरवाजे खोल दिये हैं। दूल्हे के फैशन का अनुभव नया करने के लिये तत्वा की प्रतिबद्धता तारीफ के काबिल है। और मैं तस्वा के सफर का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ।’’
ओबेरॉय मॉल स्टोर के लॉन्च पर तस्वा के चीफ डिजाइन ऑफिसर तरुण तहलियानी ने कहा, ‘‘मुंबई के ओबेरॉय मॉल में अपने स्टोर के भव्य शुभारंभ के साथ अपनी सोच को साकार होते देखना सम्मानजनक है। तस्वा में हर कपड़ा सावधानी से बनाया जाता है। हमारे कपड़े भारतीय धरोहर को सराहने के अलावा आधुनिक शैली को भी अपनाने वाले होते हैं। मुंबई में हमारा नया स्टोर सबसे बढि़या जगह है, जहाँ तस्वा को परिभाषित करने वाली सदाबहार तकनीकों और आधुनिक डिजाइन का अनुभव मिलेगा।’’
तस्वा के ब्राण्ड हेड आशीष मुकुल ने अपने विचार रखते हुए कहा, ‘‘तस्वा में हम अपनी रिटेल उपस्थिति को रणनीतिक तरीके से बढ़ा रहे हैं। और मुंबई के ओबेरॉय मॉल में हमारे पहले मॉल स्टोर का भव्य शुभारंभ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह स्टोर डिजाइनर वेडिंग वियर तक आसान पहुंच बनाने और इनकी उच्च-गुणवत्ता बनाए रखने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।’’