रवींद्रनाथ टैगोर अवॉर्ड (ग्लोबल पीस अवॉर्ड) से सम्मानित हुए अक्षित द्विवेदी 

समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अक्षित द्विवेदी को सम्मानित किया गया, अक्षित द्विवेदी बचपन में बहुत ही कम उम्र से ही सोशल वेलफेयर में रुचि रखते है,

Sep 17, 2024 - 15:03
 0
रवींद्रनाथ टैगोर अवॉर्ड (ग्लोबल पीस अवॉर्ड) से सम्मानित हुए अक्षित द्विवेदी 
रवींद्रनाथ टैगोर अवॉर्ड (ग्लोबल पीस अवॉर्ड) से सम्मानित हुए अक्षित द्विवेदी 
 
लखनऊ : समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अक्षित द्विवेदी को सम्मानित किया गया, अक्षित द्विवेदी बचपन में बहुत ही कम उम्र से ही सोशल वेलफेयर में रुचि रखते है, इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो समाज की सेवा अपने पिता जी श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी के द्वारा संचालित एनजीओ के माध्यम से करते है, वो विशेष रूप से बच्चों के कल्याण के लिए एवं महिला कल्याण के लिए कार्य करते है, उन्होंने बताया कि वह अपने माता-पिता के मार्गदर्शन पे चलते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सहायता करना पसंद करते है, 
 
इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट, वर्ष 2018 में अक्षित के पिता जी के द्वारा बनाया गया था, ट्रस्ट के माध्यम से प्रत्येक वर्ष “साईं महोत्सव” नामक कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी किया जाता है। जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगो की सेवा करने का प्रयास किया जाता है,
 
साईं महोत्सव वर्ष 2011 से अक्षित के पिता जी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है, जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाता है, जन जागरूकता रैली भी निकाली जाती है, 
 
हाल ही में, अक्षित द्विवेदी को सोशल वेलफेयर के लिये ग्लोबल रिकॉग्निशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था साथ ही इनक्रीजिंग डाइवर्सिटी बाई इनक्रीजिंग एक्सेस से इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट के कोलैबोरेशन पर उत्तर प्रदेश राज्य सदस्य बनाया गया है,
 
अक्षित द्विवेदी, के द्वारा एक पुस्तक भी लिखी जा रही है जिसका नाम “साईं धाम के अविस्मरणीय पल” है, इस पुस्तक में इन्होंने इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट के द्वारा किए गए समाज कल्याण का ज़िक्र किया है,  
 
अक्षित द्विवेदी के बारे में और जाने:
 
अक्षित द्विवेदी के माता का नाम श्रीमती सुशीला द्विवेदी है,
 
वर्ष 2023 के दिसंबर माह में, अक्षित द्विवेदी एनजीओ के तरफ़ से एनसीपीसीआर में वालंटियर भी थे। 
 
अक्षित द्विवेदी, संभव इनिशिएटिव के तरफ़ से उत्तर प्रदेश के राज्य प्रतिनिधि भी है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.