पृथ्वी दिवस पर महिलाओ को दिया नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर प्रशिक्षण

डॉ. निकिता वधावन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत की वैज्ञानिकी ने महिलाओं को विभिन्न सौर ऊर्जा चलित उपकरणों की प्रयोग विधि विस्तार पूर्वक बताते हुए इन्हें स्वास्थ अनुकूल बताया।

Fri, 22 Apr 2022 08:42 PM (IST)
 0
पृथ्वी दिवस पर महिलाओ को दिया नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर प्रशिक्षण
अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना कृषिरत महिलाओ और कृषि एवं कृषि उद्योगों में ऊर्जा परियोजनाओं के संयुक्त तत्वाधान में गांव लोयरा थुर एवम फेनियो का गुड़ा में सौर ऊर्जा स्रोतों पर प्रशिक्षण आयोजीत किया गया जिसमे 120 महिलाओ को नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत जैसे कि सोलर कुकर, घरेलू प्रकाश प्रणाली, बायोगैस सयंत्र के महत्व एवं इसको उपयोग करने के तरीकों को विस्तार में प्रदर्शन एवं प्रायोगिक माध्यम द्वारा बताया गया।
प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. विशाखा बंसल ने महिलाओं को सोलर कुकर व घरेलू प्रकाश प्रणाली के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के अधिक उपयोग से पृथ्वी के प्राकर्तिक स्त्रोतों का हनन हुआ है इसीलिए आज की आवश्यकता है कि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए।
डॉ. निकिता वधावन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत की वैज्ञानिकी ने महिलाओं को विभिन्न सौर ऊर्जा चलित उपकरणों की प्रयोग विधि विस्तार पूर्वक बताते हुए इन्हें स्वास्थ अनुकूल बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कपिल सामर ने घरेलू स्तर पर बहुउपयोगी सोलर होम लाइटिंग सिस्टम एवं बायोगैस तकनीकी के बारें में जानकारी दी।
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.