विश्वविद्यालय के सबसे छोटे विद्यार्थियों का विदाई समारोह हर्षदायक :डॉ मीनू श्रीवास्तव
23 अप्रैल 2022 ,महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय ,उदयपुर के संघटक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवम पारिवारिक अधययन द्वारा वर्ष 2021-22 के नर्सरी के बालकों का विदाई समारोह का आयोजन दूसरे पैरेंट टीचर मीट के दौरान किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात् स्वागत उद्बोधन में डीन डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने कोविड के मद्देनज़र अभिभावकों द्वारा नर्सरी की गतिविधियों के स्वयं सञ्चालन की सराहना करते हुए उनके सहयोग और परानुभूति की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की विश्वविद्यालय के सबसे छोटे विद्यार्थियों का विदाई समारोह हर्षदायक है।बालकों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए आपने बताया की सन 1966 से संचालित ये प्रयोगशाला अनूठी है । विभाग में स्थापित किड्स जिम ,टॉय बैंक और पेरेंट्स लाइब्रेरी भी संभाग में विशेष स्थान रखते हैं ।
विभागध्यक्ष डॉ. गायत्री तिवारी ने बालकों के सफल जीवन में नर्सरी की भूमिका को अनौपचारिक से औपचारिक शिक्षा के बीच का सेतु बताते हुए कहा की पेरेंट्स ,टीचर्स और बालक त्रिभुज की उन तीन भुजाओं की तरह हैं जो एक दूसरे पर आधारित हैं जिन्हें अलग नहीं किय जा सकता। आपने विगत वर्षों के बालकों के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ऑनलाइन हुए सत्रों की सफलता में उन्हें मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर बालकों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन और धन्यवाद ज्ञापन क्रमशः श्री निर्विकार साही और सुश्री रिया धाभाई, श्रीमती अंजना कुमावत ,द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभाग की डॉ सुमन औदिच्य,श्रीमती अरुणा व्यास तथा श्रीमती रेखा राठौड़ सहित स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित थीं ।