मिस राजस्थान 2024 का 31 मार्च को होगा जयपुर ऑडिशन

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू होने के साथ ही जयपुर में ग्रैंड ऑडिशन का आयोजन 31 मार्च को होटल प्राइम सफारी में आयोजित किया जाएगा।

Fri, 22 Mar 2024 02:39 PM (IST)
 0
मिस राजस्थान 2024 का 31 मार्च को होगा जयपुर ऑडिशन
मिस राजस्थान 2024 का 31 मार्च को होगा जयपुर ऑडिशन
राजस्थान के कोने-कोने से ऑडिशन के लिए पहुंचेगी गर्ल्स जयपुर।
जयपुर ऑडिशन का भव्ये आयोजन होगा प्राइम सफारी में।
 
जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा रूवी डिजिटल के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2024 के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू होने के साथ ही जयपुर में ग्रैंड ऑडिशन का आयोजन 31 मार्च को होटल प्राइम सफारी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के कोने-कोने से गर्ल्स अपना भाग्य आजमाने के लिए मिस राजस्थान के ऑडिशन में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगी। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान,
राजस्थान में सबसे बड़ा वह पुराना ब्यूटी पजेंट माना जाता है गर्ल्स को नेशनल व इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में भेजने के लिए तैयार करता रहा है। बहुत सी राजस्थान की गर्ल्स ने मिस राजस्थान में आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री, व पेजेंट इंडस्ट्री में जाकर राजस्थान का नाम रोशन किया ।
26वे संस्करण में की सफारी ग्रुप के पवन गोयल द्वारा आधिकारिक घोषणा की गई।   31 मार्च को होटल प्राइम सफारी में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गर्ल्स ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकती है। साथ ही MissRajasthan.org पे रजिस्टर्ड करवा कर भी ऑडिशन देने आ सकते हैं। ऑडिशन डिटेल ऑफिशियल नंबर 9314612168 से भी ली जा सकती है।
Mamta Choudhary Admin - News Desk