अरुणा बेनीवाल व आरुशी सिंह मिस दीवा मे करेंगी राजस्थान को रेप्रेसेंट
मिस राजस्थान की रनरअप आरुषि सिंह व अरुणा बेनीवाल पहुंची मिस दीवा के टॉप 16 फाइनलिस्ट में
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्युटी पेजेंट मिस राजस्थान के डायरेक्टर व अरुणा और आरुषि के मेंटोर योगेश मिश्रा ने बताया की इस बार मिस दीवा में अरुणा बेनीवाल व आरुशी सिंह टॉप 16 में अपनी जगह बनाकर राजस्थान से मिस यूनिवर्स इंडिया बनने के लिए प्रबल दावेदारी पेश की है।
मिस दिवा एक नेशनल लैवल पेजेंट है जिसकी विनर्स को मिस यूनिवर्स इंडिया व मिस सुप्रानेशनल इंडिया बनाकर इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है, जिसमे मिस यूनिवर्स एल साल्वाडोर मे आयोजित किया जाएगा व मिस सुप्रानेशनल पौलेंड मे इंडिया को रेप्रेसेंट करने का मौका मिलता है।
राजस्थान को समय - समय पर मिस राजस्थान की कन्टेस्टेंट रेप्रेसेंट करती आ रही है। इस बार अरुणा बेनीवाल व आरुशी सिंह मिस दीवा मे राजस्थान को रेप्रेसेंट करेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी अरुण बेनीवाल मिस राजस्थान 2019 की फर्स्ट रनर अप बनने के बाद फेमिना मिस इंडिया में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
Also Read: मिस राजस्थान 2023 की टॉप 28 फाइनलिस्ट हुई घोषित, खुबसूरत अंदाज़ के साथ कॉन्फिडेंस का कॉकटेल