आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें -शिक्षा मंत्री

Sun, 15 May 2022 12:08 AM (IST)
 0
आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें  -शिक्षा मंत्री

आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें

-शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिला प्रभारी डॉ. बी.डी कल्ला ने कहा है कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी संवेदनशील रहकर कार्य करें। आमजन की शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र निराकरण करें।

डॉ. कल्ला शुक्रवार को अलवर जिला परिषद के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल वितरण के समय व परीक्षा काल के दौरान विद्युत सप्लाई बाधित ना हो इस प्रकार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में सांय 3 से सांय 4 बजे तक आमजन की समस्या अनिवार्य रूप से सुने। उन्होंने कहा कि पेयजल वितरण हेतु स्त्रोतों को बढ़ाने एवं उपकरणों की मरम्मत हेतु 50 लाख रुपये कनटीजेन्सी के रूप में दिए गए थे। आवश्यकता होने पर और राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करावे। अलवर शहर के जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जगन प्रसाद मीणा की कार्य में लापरवाही की गंभीर शिकायतों पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिशाषी अभियन्ता को एपीओ कराया जाएगा।

उन्होंने नगर परिषद, नगर पालिका एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में लोगों को अधिक से अधिक पट्टे जारी कर राहत पहुंचाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी तथा शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशासन गांव के संग अभियान में निर्धारित किए गए लक्ष्यों एवं लम्बित प्रकरणों का निस्तारण आयोजित होने वाले फोलोअप कैम्पों में करना सुनिश्चित करें।

जिला प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकारी चिकित्सालयों में आईपीडी के पैकेज बनाकर क्लेम हेतु भिजवाए। इससे मिलने वाली राशि से चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना से जुडे सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में हैल्पडेस्क अनिवार्य रूप से संचालित करावे। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिये कि जिले में जिन उचित मूल्य की दुकानों के राशन डीलर का पद रिक्त है उनको शीघ्र भरवाने की कार्यवाही करे। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को राशन वितरण व्यवस्था, पालनहार योजना, विभिन्न प्रकार पेंशन योजना सहित अन्य विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में अंग्रेजी माध्यम से खुलने वाले विद्यालयों के प्रस्ताव स्थानीय विधायकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजे। उन्होंने जिले में स्वीकृत नवीन महाविद्यालयों के भूमि आवंटन के प्रस्ताव उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से बनवाकर जिला कलक्टर को भिजवाने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के बिन्दुओं की समीक्षा भी की।

बैठक में थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीना ने थानागाजी क्षेत्र में शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई तथा बजट घोषणा में स्वीकृत महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र कराने के लिए तथा रामगढ विधायक सफिया जुबेर खान ने क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम से खुलने वाले विद्यालयों के प्रस्तावों में विधायकों की राय को प्राथमिकता देने पर बल दिया। बैठक में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने भी विभिन्न बिन्दुओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

जिले के प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने जिले में राजीव गांधी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना विदेश में उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय एवं अन्य सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से होने वाली आय के आधार पर वहां किए जाने वाले विकास कार्यों की योजना बनाकर कार्य करें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अलवर जिले के नवाचार सक्षम अलवर अभियान के नवाचारों, एग्रोप्रोसेसिंग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 7 लाख परिवार चिरंजीवी योजना से जोडे गए है। शेष रहे परिवारों को मिशन मोड पर जोडा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं सही सूचना संप्रेषण डीआईपीआर की ओर से जिले में की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की।

बैठक में जिला बीसूका के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रधानगण एवं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, यूआईटी की सचिव डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम अखिलेश कुमार पिपल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ओ.पी सहारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।