विधायक चौधरी ने सेवनियाला में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

Mon, 21 Nov 2022 03:55 PM (IST)
 0
विधायक चौधरी ने सेवनियाला में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
बायतु। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने सेवनियाला में आयोजित कार्यक्रम में सेवनियाला से चैनाणियो की ढाणी तक 2 करोड़ 40 लाख की लागत से बन रही डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया किया। इसके पश्चात आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गाँव ढाणी तक सुगम आवागमन के लिए सड़को के सुदृढ़ीकरण हेतु हम निरंतर प्रयासरत है। साथ ही कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।
सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। उन्होंने बिना भेदभाव स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयासों का विश्वास दिलाया। चौधरी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। तत्पश्चात विधायक चौधरी ने जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रिंयका मेघवाल, स्थानीय सरपंच सताराम बेनिवाल व पंचायत समिति सदस्य फकीरा राम मेघवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद थे।
इसके पश्चात विधायक चौधरी ने 66 वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह बाटाडू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुथारों की ढाणी में खिलाड़ियों व स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर देश की भावी पीढ़ी को एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ने और उपस्थित ग्रामवासियो से बेटियों की शिक्षा पर विशेष ज़ोर देने का आह्वान किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वो माध्यम है जिससे हम हर लड़ाई जीत सकते है।
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.