Beauty Tips । अपनी "त्वचा और हेयर" को बनाइये और खूबसूरत

हमारी त्वचा और हेयर को दमकी-दमकी रखने के लिए हमें कही नही जाना है,चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें, बस घर के घरेलु टिप्स अपनाएं और अपनी त्वचा और हेयर को और खूबसूरत बनाये।

Sun, 17 Apr 2022 05:59 PM (IST)
 0
Beauty Tips । अपनी "त्वचा और हेयर" को बनाइये और खूबसूरत

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें हमारी त्वचा और हेयर हमें खूबसूरत बनाने में सबसे अहम होते है।

हमारी त्वचा और हेयर को दमकी-दमकी रखने के लिए हमें कही नही जाना है,चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें, बस घर के घरेलु टिप्स अपनाएं और अपनी त्वचा और हेयर को और खूबसूरत बनाये।

क्लीजिंग के लिए

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है, इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें। इसके बाद चेहरा धो लें, रुखी त्वचा से बचें- नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें।

 इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं, इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मॉइश्चराइर लगा लें।

हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे

चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे. डार्क सर्कल से बचें- आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें।

शहद से पाएं त्वचा में कसावट

चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आएगा।

झुर्रियों करें दूर

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।

आंवला

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए आंवले का प्रयोग बहुत फायदेमंद होता है। आंवला खाया जा सकता है और बालों में भी लगाया जा सकता है, दोनों ही प्रकार से बालों को मजबूती मिलती है। आंवला को लगाने से बाल चमकदार और मजबूत होते हैं।

अगर आपके बाल काले नहीं है तो आंवला और रीठा का पाउडर लगाएं, बाल काले हो जाएंगे। आंवला के जूस को सप्‍ताह में एक बार लगाने से बाल मजबूत होते हैं।

एलोवेरा और शहद

त्‍वचा के साथ-साथ ऐलोवेरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद है एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम और दूसरे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। बालों के सबसे बड़े दुश्‍मन डैंड्रफ हैं और यह डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है जिससे बाल स्‍वस्‍थ और मजबूत होते हैं। सिर के खाल पर एलोवेरा लगाकर रात भर छोड़ दें।

अगले दिन सुबह सिर को अच्छी तरह से धो लें। आप चाहें तो एलोवेरा और शहद को बराबर मात्र में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.