आमिर खान ने देखा आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला लुक, यहां देखें उनका रिएक्शन!

आमिर खान ने देखा आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू का फर्स्ट लुक, सामने आया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का रिएक्शनडिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में आशीष चंचलानी ने अपनी हंसी से भरी और दिलचस्प कंटेंट के साथ भारत के डिजिटल स्टार का खिताब सही मायनों में हासिल किया है। उनके कॉमिक स्किट्स और एंगेजिंग वीडियोज़ हमेशा से दर्शकों से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब वे निर्देशक के तौर पर नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शानदार माइलस्टोन को और खास बनाते हुए, हाल ही में आमिर खान ने उनके डेब्यू डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक देखा।आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे आमिर खान को अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू का पहला लुक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर का रिएक्शन इस वीडियो में शानदार है, जिसमें वो प्रीव्यू देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस खास पल को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा है—"गेस कीजिए किसने देखी #ACV159 की झलक"यहां देखें पोस्ट-  View this post on Instagram A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani) आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू की बात करें, तो वह सिर्फ सीरीज़ को डायरेक्ट ही नहीं कर रहे, बल्कि इसमें एक्टिंग भी करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने इसका स्क्रिप्ट भी लिखा है और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें आशीष पर टिकी हैं, क्योंकि दर्शक उनके पहले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Tue, 04 Feb 2025 03:02 PM (IST)
 0
आमिर खान ने देखा आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला लुक, यहां देखें उनका रिएक्शन!
आमिर खान ने देखा आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला लुक, यहां देखें उनका रिएक्शन!

आमिर खान ने देखा आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू का फर्स्ट लुक, सामने आया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का रिएक्शन

डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में आशीष चंचलानी ने अपनी हंसी से भरी और दिलचस्प कंटेंट के साथ भारत के डिजिटल स्टार का खिताब सही मायनों में हासिल किया है। उनके कॉमिक स्किट्स और एंगेजिंग वीडियोज़ हमेशा से दर्शकों से जुड़े रहे हैं, लेकिन अब वे निर्देशक के तौर पर नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शानदार माइलस्टोन को और खास बनाते हुए, हाल ही में आमिर खान ने उनके डेब्यू डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक देखा।

आशीष चंचलानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे आमिर खान को अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू का पहला लुक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर का रिएक्शन इस वीडियो में शानदार है, जिसमें वो प्रीव्यू देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस खास पल को शेयर करते हुए आशीष ने कैप्शन में लिखा है—

"गेस कीजिए किसने देखी #ACV159 की झलक"

यहां देखें पोस्ट- 

आशीष चंचलानी के डायरेक्टोरियल डेब्यू की बात करें, तो वह सिर्फ सीरीज़ को डायरेक्ट ही नहीं कर रहे, बल्कि इसमें एक्टिंग भी करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने इसका स्क्रिप्ट भी लिखा है और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें आशीष पर टिकी हैं, क्योंकि दर्शक उनके पहले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

SCNWire SCNWire is a leading news and press release distribution agency in India, providing a multilingual platform available in five languages: Hindi, English, Gujarati, Punjabi, and Marathi.