विप्र बैक के लिए युवा समाजसेवी राजीव कश्यप ने की 21रुपए लाख की घोषणा, समाज बंधुओं ने किया कश्यप का स्वागत

कश्यप ने बताया कि इस बैंक का उद्देश्य है कि समाज के गरीब जरूरतमंद तबके के सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा,गरीब बालिकाओं केे विवाह,युवाओं के रोजगार दिलाने में मदद की जा सके। 

Jun 3, 2023 - 13:16
 0
विप्र बैक के लिए युवा समाजसेवी राजीव कश्यप ने की 21रुपए लाख की घोषणा, समाज बंधुओं ने किया कश्यप का स्वागत
विप्र बैक के लिए युवा समाजसेवी राजीव कश्यप ने की 21रुपए लाख की घोषणा, समाज बंधुओं ने किया कश्यप का स्वागत

जयपुर। खनन व्यवसायी, प्रमुख समाजसेवी व विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कश्यप ने विप्र बैंक के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। कश्यप ने यह घोषणा हाल ही में अलवर थानागाजी में हुए विप्र महाकुंभ के दौरान की। कश्यप ने बताया कि इस बैंक का उद्देश्य है कि समाज के गरीब जरूरतमंद तबके के सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा,गरीब बालिकाओं केे विवाह,युवाओं के रोजगार दिलाने में मदद की जा सके। 

इस मौके कश्यप का कला व संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला,फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता राधाबल्लभ शर्मा,अलवर विधायक संजय शर्मा आदि ने दुपट्टा,माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस दौरान गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, सोमेंद्र जी महाराज, प्रकाश जी महाराज,पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा,मीडिया समन्वयक विमलेश शर्मा, भाजपा के पूर्व अलवर जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विप्र फाउंडेशन प्रदेशध्यक्ष राजेश कर्नल, महामंत्री सतीश शर्मा ,राजेंद्र शर्मा, एसएमएस अस्पताल जयपुर के विप्र  आरोग्य  राजेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  दीपक पारीक,, विप्र कल्याण बोर्ड संरक्षक भूदेव शर्मा , संत जयराम दास, पांडुपोल मंदिर महन बाबूलाल शर्मा, मिश्रीदास महाराज नरेन्द्रदास, अभिषेक मिश्रा, सुनील बोहरा, ग्रेटर अध्यक्ष मनोज पांडे ,महिला विंग  अध्यक्ष भारती शर्मा, सार्वजनिक निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक, देशबंधु जोशी राष्ट्रीय श्रवण दल प्रदेश प्रभारी, शंभुदयाल शर्मा, आचार्य मनोहर सहित अनेक साधु-संत और प्रदेशभर से आए विप्र जन मौजूद रहे। सभी ने  राजीव कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com