सत्ता की हनक में विधयिका अपने आपको मानती मुख्यमंत्री से ऊपर

  ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद, रसूलाबाद विधयिका व नगर पंचायत प्रशासन की बड़ी लापरवाही नगर पंचायत के स्वागत द्वार में मुख्यमंत्री की फ़ोटो पर पुतवा दिया सफ़ेद पेंट विधयिका ने अपनी लगवाई फोटो लेकिन सीएम के फोटो पर पुतवा दिया सफ़ेद पेंट कानपुर देहात में विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आचार संहिता का पालन करने… Read More »

May 22, 2022 - 21:42
 0
सत्ता की हनक में विधयिका अपने आपको मानती मुख्यमंत्री से ऊपर

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद,

रसूलाबाद विधयिका व नगर पंचायत प्रशासन की बड़ी लापरवाही

नगर पंचायत के स्वागत द्वार में मुख्यमंत्री की फ़ोटो पर पुतवा दिया सफ़ेद पेंट

विधयिका ने अपनी लगवाई फोटो लेकिन सीएम के फोटो पर पुतवा दिया सफ़ेद पेंट

कानपुर देहात में विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आचार संहिता का पालन करने के लिए रसूलाबाद नगर पंचायत के स्वागत द्वार पर लगी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फ़ोटो को सफेद पेंट से पोत दिया गया था।

इसके और तब से और आज तक भाजपा के विधायक की फोटो गेट पर लग गई लेकिन अब तक कानपुर से रसूलाबाद की ओर जाते हुए स्वागत द्वार में मुख्यमंत्री की फोटो पर अभी भी सफ़ेद पेंट से पुता हुआ है इससे नगर पंचायत प्रशासन से लेकर सत्तापक्ष के विधायक अपने आपको मुख्यमंत्री से ऊपर मान रहीं है।

नगर पंचायत रसूलाबाद के शिवली रसूलाबाद रोड पर नगर पंचायत प्रशासन में स्वागत द्वार बनवाया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान स्वागत द्वार पर लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को निर्वाचन आचार संहिता के कारण सफेद पेंट से पोत दिया गया था।

चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से और अब तक रसूलाबाद क्षेत्र से भाजपा की विधायक पूनम संखवार ने जीत दर्ज की इसके बाद नगर पंचायत के गेट पर भाजपा विधायक पूनम संखवार की फोटो चस्पा करा दी थी लेकिन प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो आज भी सफेद पेंट से पुती हुई है।

इससे नगर पंचायत प्रशासन से लेकर सत्ता पक्ष की विधायिका की बडी लापरवाही भी उजागर हो रही है जिन्होंने गेट पर अपनी फोटो लगवा ली लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को नहीं बनाया गया इससे प्रदेश के सीएम के प्रति उनके पार्टी के विधायक और नगर पंचायत प्रशासन की क्या जिम्मेदारी है। इसका जीता जागता उदाहरण साफ देखने को मिल रहा है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.