फेस्टिवल ऑफ इंडिया थीम पर अवॉर्ड सेरिमनी आयोजित

Aug 16, 2022 - 15:26
 0
फेस्टिवल ऑफ इंडिया थीम पर अवॉर्ड सेरिमनी आयोजित
फेस्टिवल ऑफ इंडिया थीम पर अवॉर्ड सेरिमनी आयोजित

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फेस्टिवल ऑफ इंडिया थीम पर अवॉर्ड सेरिमनी आयोजित की गई जिसके तहत 12 विभूतियों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री तथा प्रख्यात सुपरमॉडल और एक्ट्रेस श्रद्धा दुबे ने पिछले 3 महीनों से रिसर्च करने के बाद इन विभूतियों को सेलेक्ट किया तथा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ स्थित कांसेप्ट हेड क्वार्टर में प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रद्धा दुबे ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही समाज के उन लोगों को सम्मानित करने की चाह रही है जो देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। श्रद्धा के मुताबिक वह आगे भी समाज सेवा करती रहेंगी।

सम्मानित विभूतियों के नाम है राज मेहता, मेजर आशीष चतुर्वेदी, अमित दीप जयसवाल, अमित पांडे, रीमा पासवान, पूर्णिमा मिश्रा, इरम मसूद खान, तथवीं वर्मा, चंचल तथा शुभम गुप्ता।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com